निगम के खजाने में 2.8 करोड़ जमा
खजराना ओवर ब्रिज बनने के बाद सर्विस रोड का काम नगर निगम करेगा। इसके लिए आइडीए ने निगम के खजाने में 2.8 करोड़ रुपए जमा कर दिए हैं। निगम ने भी इसके लिए 2.6 करोड़ में ठेका दे दिया है। जल्द ही पानी, ड्रेनेज व अन्य लाइन डालकर सर्विस रोड का निर्माण शुरू होगा। ये भी पढ़ें:
PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम सीएम ने किया था शुभारंभ
14 अक्टूबर को फूटी कोठी और भंवरकुआं ओवर ब्रिज के दोनों तरफ और खजराना व लवकुश चौराहे के ओवर ब्रिज की एक-एक भुजा से ट्रैफिक शुरू हुआ था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका शुभारंभ किया था। दोनों ब्रिज की शेष भुजा पर कांक्रीट का काम 25 नवंबर को पूरा कर लिया गया है। इंजीनियरिंग के हिसाब से कांक्रीट को सेट होने में 20 दिन लगते हैं। इस तरह 15 दिसंबर को यह मियाद पूरी हो जाएगी। इस बीच ठेकेदार कंपनी रंग रोगन कर देगी।
आइडीए सीईओ रामप्रसाद अहिरवार ने बताया कि दोनों ब्रिज का लोड टेस्ट पहले ही हो चुका है, इसलिए इस काम में इंतजार करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। 20 दिसंबर तक दूसरी भुजा से भी ट्रैफिक शुरू करने का प्रयास है। खजराना ओवर ब्रिज की दूसरी भुजा से ट्रैफिक शुरू होने पर रेडिसन चौराहे से बंगाली चौराहे की ओर जाने वाले करीब 50 हजार वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा। लवकुश ओवर ब्रिज से सुपर कॉरिडोर से विजय नगर आने वाले इतने ही वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
बड़ा गणपति चौराहे का काम भी जल्द
बड़ा गणपति चौराहे पर बनने वाले ओवर ब्रिज को लेकर आइआरसी कंस्ट्रक्शन कंपनी को काम दे दिया गया है। काम शुरू करने से पहले ट्रैफिक प्लॉन तैयार किया जा रहा है, ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो। इसके लिए पुलिस से भी सुझाव लिए गए हैं। अहिरवार ने बताया कि दिसंबर के अंत तक ब्रिज का काम शुरू हो जाएगा, जो 18 माह में पूरा होगा।