जूनी इंदौर क्षेत्र में रहने वाले वकील अनिल नायडू का कहना है कि, शनिवार को उनके साथ ये घटना घटी है। मामला इंदौर के सेंट्रल कोतवाली थाना इलाके का है । वकील के अनुसार, शनिवार की सुबह वो कोर्ट जाने के लिए अपनी मोपेड से निकले थे। नंदलालपुरा चौराहे से वे संजय सेतु की ओर जा रहे थे, तभी बाइक पर सामने से आए दो युवकों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हुए। देखते ही देखते वो फ्रूट मार्केट की तरफ चले गए। इस दौरान वो थोड़ी दूर संजय सेतु पुल पर पहुंचे तो दोनों युवक वापस आए और उनकी गाड़ी रोक ली।
यह भी पढ़ें- जानबूझकर वाहन चालकों से टकराकर पैसों की अड़ीबाजी करने वालों को भीड़ ने सिखाया सबक, वीडियो वायरल
‘सर तन से जुदा’ की धमकी
वकील का कहना है कि, बाइक सवारों ने उन्हें रोककर गाली – गलौज शुरु कर दी। यही नहीं उन्होंने धमकी देते हुए ये भी कहा कि, आज कल तुम बहुत हिंदुओं के केस लड़ रहे हो और दूसरों की खिलाफत कर रहे हो। अगर तुमने मुस्लिम संगठन सोनू मंसूरी, नूरजहां के खिलाफ केस लड़ा तो तुम्हारा हश्र उदयपुर की घटना याद है…. वैसा कर देंगे।
वीडियो बनाने फोन निकाला तो भाग निकले बदमाश
वकील अनिल नायडू ने बताया कि, उन्होंने देखा कि आसपास कैमरे नहीं हैं तो उन्होंने अपना मोबाइल उनका वीडियो बनाने के लिए निकाला, इसे देख बदमाश मौके से भाग निकले। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अपने साथियों को दी और सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंचकर दोनों के खिलाफ जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया।
यह भी पढ़ें- तलाक के लिए थाने आए थे दंपत्ति पुलिस ने दोबारा शादी कराकर वापस लौटाया
पुलिस ने चेक किए सीसीटीवी कैमरा
सेंट्रल कोतवाली टीआई मनोज मेहरा ने बताया कि, मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस नंदलालपुरा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। जिसमें पुलिस को दोनों युवकों के फुटेज भी मिल गए हैं। अब पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धोंकी तलाश में जुट गई है।