scriptऐसा नजर आएगा इंदौर का हाईटैक 7 मंजिला रेलवे स्टेशन | Indore's high-tech 7-storey railway station will look like this | Patrika News
इंदौर

ऐसा नजर आएगा इंदौर का हाईटैक 7 मंजिला रेलवे स्टेशन

26 को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे वचुर्अल भूमिपूजन, 450 करोड़ होंगे खर्च

इंदौरFeb 20, 2024 / 10:07 pm

प्रमोद मिश्रा

ऐसा नजर आएगा इंदौर का हाईटैक 7 मंजिला रेलवे स्टेशन

ऐसा नजर आएगा इंदौर का हाईटैक 7 मंजिला रेलवे स्टेशन

इंदौर रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट की तर्ज पर कायाकल्प करने की तैयारी है। पहले चरण में करीब 450 करोड़ रुपए खर्च कर हाईटैक स्टेशन बनाया जाएगा। स्टेशन की बिल्डिंग करीब 7 मंजिला होगी और उसमें यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एस्केलेटर, ट्रेवलर के साथ स्काय वॉक भी बनाएं जाएंगे। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कायाकल्प का वचुर्अल भूमिपूजन करेंगे।
कायाकल्प के भूमिपूजन के लिए सांसद शंकर लालवानी ने सोमवार को रेलवे स्टेशन का दौरा किया। लालवानी के मुताबिक, 26 फरवरी को सुबह 10.45 बजे से भूमिपूजन कार्यक्रम शुरू होगा। प्रधानमंत्री करीब 11.30 बजे जुड़ेंगे और भूमिपूजन करेंगे। नया रेलवे स्टेशन आने वाली 50 साल की जरुरतों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इंदौर स्टेशन से स्काय वॉक और मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा। रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है जिसके तहत काम होगा। हालांकि डिजाइन अभी तय नहीं हुई है, रेल मंत्री उसे अंतिम मंजूरी देंगे। नए स्टेशन में भव्य प्रवेश द्वार, रुफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, प्लेटफार्म कवर्ड शेड, जल निकासी की व्यवस्था व वाई फाई आदि सुविधा होगी।
रेलवे एक्सपर्ट नागेश नामजोशी के मुताबिक, पहले 950 करोड़ से नया रेलवे स्टेशन बनाने की योजना थी। अब दो चरणों में काम होगा। पहले चरण में 450 करोड़ खर्च होंगे। दिल्ली स्टेशन की तर्ज पर प्लेटफार्म नं. 1 से 6 को जोडऩे के लिए ट्रेवलर बनाने, मुंबई स्टेशन की तर्ज पर मेट्रो स्टेेशन से जोडऩे के लिए स्काय वाक की सुविधा देने की तैयारी है। लिफ्टे, एस्केलेटर आदि की व्यवस्थाएं रहेंगी। व्यवसायिक गतिविधियों का भी संचालन होगा ताकि यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिल सके।

Hindi News / Indore / ऐसा नजर आएगा इंदौर का हाईटैक 7 मंजिला रेलवे स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो