scriptराजबाड़ा सा होगा इंदौर रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में आने-जाने वाले भी देखेंगे नजारें | indore railway station will be like Rajbara | Patrika News
इंदौर

राजबाड़ा सा होगा इंदौर रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में आने-जाने वाले भी देखेंगे नजारें

-जनता के सुझाव पर नए रेलवे स्टेशन के निर्माण में किए कई बदलाव-450 करोड़ लागत से सौंदर्यीकरण और फेसिलिटी पर होंगे काम, स्टेशन का दायरा बढ़ाकर यूनिवर्सिटी तक किया जाएगा…..

इंदौरJul 31, 2022 / 02:18 pm

Astha Awasthi

rudraxp_indore-03.jpg

indore railway station

इंदौर। नए रेलवे स्टेशन की इमारत को देखकर राजबाड़ा की अनुभूति होगी, क्योंकि स्टेशन निर्माण की योजना बदली है। नई योजना के तहत शहर के ऐतिहासिक महत्व को स्टेशन पर दर्शाया जाएगा, ताकि बाहर से आने वाले यात्री शहर के गौरव से रूबरू हो सकें। राजबाड़ा की प्रतिकृति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राजबाड़ा के साथ ही देवी अहिल्या और उनके शासनकाल की झलक भी स्टेशन पर नजर आएगी।

सांसद शंकर लालवानी की अगुआई में निर्माण की रूपरेखा बनाई जा रही है। अप्रेल में स्टेशन निर्माण की योजना सामने आने के बाद लालवानी ने ऑनलाइन सुझाव मांगे थे। शहर की ऐतिहासिक विरासत को निर्माण में शामिल करने के सुझाव बड़ी संख्या में आए थे। रेलवे ने इसको भी हाथों-हाथ लिया, क्योंकि देश के कई रेलवे स्टेशन का निर्माण स्थानीय धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा

रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। दो चरणों में काम होगा, इसे रेलवे खुद बनाएगा। 450 करोड़ से पहले चरण में स्टेशन का सौंदर्यीकरण और सुविधाओं का काम होगा। इसके बाद अन्य काम किया जाएगा। ऐतिहासिक तर्ज पर बिल्डिंग बनेगी। आधुनिक सुविधाएं पहले जैसी रहेंगी।

शंकर लालवानी, सांसद

अब दो चरणों में होगा निर्माण

अप्रेल में 12 हजार यात्रियों की क्षमता के हिसाब से डिजाइन बनाई गई थी। 2200 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट की तर्ज पर निर्माण किया जाना था। 50 साल की जरूरतों के हिसाब से रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधा से लैस किया जाएगा। स्टेशन पर ऑटोमेशन, एआइ आधारित सर्विसेस, लिफ्ट, एस्क्लेटर समेत मॉल, फाइव स्टार होटल आदि बनना है। पीपीपी मॉडल के तहत एक बार में ही निर्माण होना था, लेकिन अब दो चरणों में काम किया जाएगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8cryx8

Hindi News / Indore / राजबाड़ा सा होगा इंदौर रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में आने-जाने वाले भी देखेंगे नजारें

ट्रेंडिंग वीडियो