scriptIndore Murder: हाईटेक हथियार से फायरिंग, बिल्डिंग सुपरवाइजर के सीने में धंसी गोली, मौत | Indore murder building supervisor murder case firing in indore mp police investigation | Patrika News
इंदौर

Indore Murder: हाईटेक हथियार से फायरिंग, बिल्डिंग सुपरवाइजर के सीने में धंसी गोली, मौत

रेवती रेंज के पास हादसा, 1.5 किमी दूर से फायरिंग की आशंका, पोस्टमार्टम में खुलासा, सुपरवाइजर को लगी गोली हाइटेक हथियार से चली…

इंदौरSep 25, 2024 / 08:54 am

Sanjana Kumar

indore murder
Indore Murder: रेवती रेंज से डेढ़ किमी दूर बरदरी में कंस्ट्रक्शन साइट के सुपरवाइजर की हाई इंटेंसिटी बुलेट लगने से मौत हो गई। मंगलवार सुबह 9 बजे दर्जनों लोगों के बीच सुपरवाइजर हातोद बसांद्रा के बलराम राठौर (42) चिल्लाते हुए भागे। कहा, मुझे बचा लो। कुछ दूर जाकर वे गिर पड़े। खून निकला तो पता चला गोली बांह चीरकर सीने में धंसी थी। उन्हें निजी अस्पताल ले गए, यहां उनकी मौत हो गई।

अत्याधुनिक हथियार से चली गोली

डॉक्टरों ने सीने से जो बुलेट निकाली, वह अत्याधुनिक हथियार की है। यह आम लोगों को सुलभ नहीं होती। पुलिस ने बताया, रेवती रेंज में सुबह फायरिंग ड्रिल हुई थी। हालाकि इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन इस दिशा में जांच हो रही है।

5 किमी का एरिया घातक

रेवती रेंज घटना स्थल से करीब 1.5 किमी है। पुलिस के अनुसार सुबह रेंज में फायरिंग ड्रिल हुई थी। पुलिस ने बताया, जिस हथियार से हाई इंटेंसिटी बुलेट निकली, उसकी अधिकतम रेंज 5 किमी हो सकती है। यदि गोली फायरिंग रेंज से चली होगी तो वह हवा में 2 किमी सफर कर कंस्ट्रशन साइट तक पहुंची होगी। एफएसएल रिपोर्ट से गोली और हथियार की जानकारी मिलेगी।

मंत्रालय को करेंगे सूचित

यदि रेवती रेंज से गोली चली है तो मंत्रालय को सूचित कर आवश्यक जांच करेंगे। सेना के अधिकारी से भी संपर्क करेंगे। गोली की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि वह किस प्रतिबंधित हथियार से चली।
-हंसराज सिंह, डीसीपी, जोन-3 इंदौर

Hindi News / Indore / Indore Murder: हाईटेक हथियार से फायरिंग, बिल्डिंग सुपरवाइजर के सीने में धंसी गोली, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो