scriptइनोवेटिव सोच पर मैनेजमेंट कॉन्क्लेव आज से | indore management association | Patrika News
इंदौर

इनोवेटिव सोच पर मैनेजमेंट कॉन्क्लेव आज से

इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा देश का सबसे बड़ा मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 2 फरवरी से अभय प्रशाल में शुरू होगा है।

इंदौरFeb 02, 2018 / 11:20 am

अर्जुन रिछारिया

indore management
इंदौर. इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा देश का सबसे बड़ा मैनेजमेंट कॉन्क्लेव 2 फरवरी से अभय प्रशाल में शुरू होगा है। इसमें कॉर्पोरेट जगत के कई महारथी व मैनजमेंट गुरु भारत भाग्य विधाता—इनोवेट एंड लीड थीम पर विचार व्यक्त करेंगे। कॉन्क्लेव का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार दीपक वोहरा करेंगे। उद्घाटन सत्र में केपीएमजी इंडिया के पूर्व सीईओ रिचर्ड रेखी कॉन्क्लेव की थीम पर संबोधित करेंगे।
भगवती डिजिटाइजेशन और टेक्निकल डिसरप्शन विषय पर संबोधित करेंगे
पहले दिन बेन एंड कंपनी इंडिया प्रा.लि. के पार्टनर अनंत भगवती डिजिटाइजेशन और टेक्निकल डिसरप्शन विषय पर संबोधित करेंगे। वे यह भी बताएंगे, डिजिटाइजेशन के बाद किस तरह बिजनेस मॉडल में बदलाव हो रहा है और उसके क्या प्रभाव दिख रहे हैं। माइंडसेट ट्रेनर विजय मेनन रीइमेजनिंग लीडरशिप के बारे में बताएंगे। वे मैनेजमेंट स्टूडेंट व स्टार्टअप लीडर्स को इनोवेटिव आइडियाज के साथ लीडरशिप क्वालिटी बेहतर बनाने पर चर्चा करेंगे। दूसरे सेशन में बिजनेस में टेक्नोलॉजी के गेमचेंजर्स पर एक्सपट्र्स बात करेंगे। इस सेशन में थायरोकेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. अरोकियास्वामी वेलुमनि कॉर्पोरेट ग्रोथ मॉडल पर चर्चा करेंगे। इनके बाद मैकिन्से कंपनी के एसोसिएट पार्टनर बालाजी अय्यर टेक्नोलॉजी के भविष्य में परिवर्तन और उसका बिजनेस पर असर बताएंगे। यह भी बताएंगे, किस तरह आने वाले समय में टेक्नोलॉजी गेम चेंजर साबित होगी। तीसरे सेशन में इनोवेटिव सोच पर एक्सपर्ट का पेनल डिस्कशन होगा। इसमें इनोवेशन व लीडरशिप के वर्तमान बदलाव पर गूंज के फाउंडर अंशु गुप्ता, विटीफीड के फाउंडर विनय सिंघल, हैपी फिनिश के सीईओ आशीष लिमये और ग्लोबल आईटीईएस के चेयरमैन सुहास गोपीनाथ चर्चा करेंगे
स्पेक्ट्रम2018 का आयोजन आज
इंदौर द्य सीएच एजमेकर्स ने शुक्रवार को बी स्कूल फेस्ट स्पेक्ट्रम2018 का आयोजन किया है। स्पेक्ट्रम होटल मंगलसिटी विजय नगर में सुबह10से शाम 6 बजे तक होगा। संस्था के एकेडमिक डायरेक्टर आकाश सेठिया ने बताया, एमबीए एंट्रेंस की तैयार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ये फेस्ट मददगार होगा

Hindi News / Indore / इनोवेटिव सोच पर मैनेजमेंट कॉन्क्लेव आज से

ट्रेंडिंग वीडियो