टीमों के अभ्यास सत्र के लिए होलकर स्टेडियम में व्यवस्था की जा रही है। सभी टीमें अलग-अलग समयानुसार अभ्यास सत्र में शामिल होंगी। जिसके लिए नेट्स लगाने की तैयारी की जा रही है। इन महत्वपूर्ण मैचों के लिए शहर के क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
वहीं, दूसरी एशिया कप में भारत का सफर लगभग समाप्त हो चुका है। इसके चलते शहर के क्रिकेट प्रेमी अब अपने मनपंसद सितारों को देखने के लिए उत्सुक हैं। मैचों के लिए ऑनलाइन टिकट की बिक्री की जा रही है। हालांकि पहले दिन वेबसाइट खुलते ही क्रेश हो चुकी थी, इसके बाद भी संभावना जताई जा रही है कि मैचों के दौरान स्टेडियम फुल रहने की पूरी संभावना है।
बल्लेबाज सुरेश रैना भी दिखाएंगे जलवा
होलकर स्टेडियम में खेले जाने वाली वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट के दूसरे चरण में अब भारतीय टीम की ओर से टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना भी जलवा दिखाने को तैयार हैं। वे सचिन तेंदुलकर की अगुआई में भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे। उल्लेखनीय है कि सुरेश रैना ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। बुधवार को उन्होंने वर्ल्ड सीरीज में खेलने की घोषणा की है।