इंदौर

हाईकोर्ट बार 3200 सदस्यों में सिर्फ एक हजार ने दी अंडरटेकिंग

वन बार वन वोट से चुनाव कराने को लेकर पिछले महीने कोर्ट ने आदेश देते हुए एडवोकेट चम्पालाल यादव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी

इंदौरMar 06, 2018 / 09:20 pm

amit mandloi

– वन बार वन वोट से होंगे चुनाव
 इंदौर. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव वन बार वन वोट से कराने को लेकर हाईकोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के चलते सभी सदस्यों ने मतदान अधिकार को लेकर शपथ पत्र पर अंडरटेकिंग ली जा रही है। अंडरटेकिंग देने वालों को ही बार के आगामी चुनाव में वोट डालने की इजाजत होगी। सोमवार शाम तक ३२०० सदस्यों में से करीब एक हजार सदस्यों ने अपनी अंडरटेकिंग देकर चुनाव में वोट डालने की इजाजत मांगी है। बुधवार सात मार्च को शाम पांच बजे तक अंडरटेकिंग देने का आखिरी मौका होगा। माना जा रहा है आखिरी दिन करीब २५० सदस्य और शपथ पत्र दे सकते हैं। वन बार वन वोट से चुनाव कराने को लेकर दायर जनहित याचिका पर पिछले महीने कोर्ट ने आदेश देते हुए एडवोकेट चम्पालाल यादव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी जिन्हें सात मार्च तक अंडरटेकिंग लेने के बाद चुनाव के लिए वोटर लिस्ट जारी करना है। कमेटी ने एसोसिएशन के सभी ३२०० सदस्यों को सात मार्च तक अंडरटेकिंग देने को कहा था, जितने सदस्य सिर्फ हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में वोट डालना चाहते हैं उन्हें शपथपत्र देना अनिवार्य है। इस सप्ताह के अंत तक वोटर लिस्ट फाइनल होने की उम्मीद है और मार्च अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह में बार के वार्षिक चुनाव होंगे।
दावेदार दे रहे घर-घर दस्तक

वन बार वन वोट से चुनाव होने के बाद बदले समीकरण के चलते कुछ नए चेहरे भी मैदान में उतरे हैं। होली और रंगपंचमी के अवकाश के चलते दावेदार अंडरटेकिंग दे चुके सदस्यों के ऑफिस और घर पर दस्तक दे रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए मोहन सिंह चंदेल, गिरिश पटवर्धन, राघवेंद्र सिंह बैस, सुरेश शर्मा और अनिल ओझा मैदान संभाल चुके हैं। वहीं सचिव पद के लिए मनीष यादव, मनीष सांखला, निशिथ विशर्ड और अजय मिश्रा जोर शोर से प्रचार कर रहे हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए रितेश इनानी, दिप्ती गौर, अमर सिंह राठौर और केसी काबरा तथा सह सचिव पद के लिए शलभ शर्मा, सीपी पुरोहित, हिमांशु ठाकुर और निलेश मनोरे ने दावेदारी जताई है। कार्यकारिणी के पांच पदों के लिए अब तक आठ नाम सामने आ चुके हैं।

Hindi News / Indore / हाईकोर्ट बार 3200 सदस्यों में सिर्फ एक हजार ने दी अंडरटेकिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.