scriptनर्मदा-शिप्रा लिंक के दूसरे चरण को मंजूरी | government approved second stage of narmada shipra link project | Patrika News
इंदौर

नर्मदा-शिप्रा लिंक के दूसरे चरण को मंजूरी

सरकार ने नर्मदा-शिप्रा लिंक के दूसरे चरण को भी मंजूरी दे दी है। यह चरण २२१५ करोड़ में तैयार होगा।

इंदौरOct 18, 2017 / 09:13 am

अर्जुन रिछारिया

patrika
इंदौर. सरकार ने नर्मदा-शिप्रा लिंक के दूसरे चरण को भी मंजूरी दे दी है। यह चरण २२१५ करोड़ में तैयार होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में नर्मदा नियंत्रण मंडल की बैठक में योजना को स्वीकृति दी। इससे नर्मदा से शिप्रा, गंभीर व कालीसिंध को लिंक करने के काम को गति मिलेगी।
दरअसल, नदी लिंक योजना के तहत प्रदेश सरकार ने नर्मदा को शिप्रा से जोडऩे की महत्वाकांक्षी योजना बनाकर इसका समय सीमा में निर्माण भी किया। इस ङ्क्षलक का बड़ा फायदा सिंहस्थ में लिया गया। मई में भी लोगों को स्नान के लिए भरपूर पानी मिलता रहा। इसके अलावा सालभर इस लिंक से जुड़े गांवों को सिंचाई और पीने के लिए पानी मिल रहा है। इस योजना से ९० एमएलडी पानी पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्रों के लिए भी लाने की योजना पर काफी काम हो चुका है।
दूसरे चरण का लाभ उज्जैन संभाग के जिलों को होगा
दूसरे चरण का लाभ उज्जैन संभाग के जिलों को होगा। दूसरे चरण की परियोजना में ओंकारेश्वर जलाशय से 15 क्यूमेक्स पानी 359 मीटर उद्वहन कर 45 किलोमीटर दूर ग्राम काकूखेड़ी के पास शिप्रा बेसिन में लाया जाएगा। कुल जल में से 10 क्यूमेक्स जल सिंचाई के लिए तथा 5 क्यूमेक्स उद्योगों के लिए होगा। यह परियोजना उज्जैन तथा शाजापुर जिले में 30 हजार हेक्टेयर रकबे को पानी उपलब्ध कराएगी।
स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई
जल वितरण प्रणाली भूमिगत पाइप लाइनों द्वारा दाबयुक्त जल से संचालित होगी। इससे स्प्रिंकलर पद्धति से सिंचाई संभव होगी। इस परियोजना के पूरे होने पर देवास, उज्जैन, नागदा, मक्सी, शाजापुर, घटिया, तराना क्षेत्रों में पीने के पानी की समस्या का भी समाधान हो सकेगा। उज्जैन, नागदा के औद्योगिक क्षेत्रों को भी पानी मिलेगा।
इन योजनाओं पर चल रहा काम
नर्मदा-मालवा गंभीर लिंक का कार्य प्रगति पर है। नर्मदा-कालीसिंध लिंक परियोजना प्रथम चरण 3490 करोड़ रुपए व द्वितीय चरण 4407 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो चुकी है।

Hindi News / Indore / नर्मदा-शिप्रा लिंक के दूसरे चरण को मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो