scriptदुबई से यात्री पैंट में छिपाकर ले आया लाखों का सोना, पकड़ाया | Gold worth lakhs found with a traveler from Dubai | Patrika News
इंदौर

दुबई से यात्री पैंट में छिपाकर ले आया लाखों का सोना, पकड़ाया

जांच में यात्री के पास से जब्त किया सोने का पेस्ट, विदेशी सिगरेट्स भी मिलीं

इंदौरNov 11, 2023 / 12:50 pm

प्रमोद मिश्रा

दुबई से यात्री पैंट में छिपाकर ले आया लाखों का सोना, पकड़ाया

दुबई से यात्री पैंट में छिपाकर ले आया लाखों का सोना, पकड़ाया

इंदौर. अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर सप्ताहभर में दूसरी बार विदेश से लाया गया सोना जब्त किया गया है। दुबई से आई फ्लाइट में सवार युवक जिंस पैंट की जिप के अंदर सोने का पेस्ट छिपाकर ले जा रहा था, जो जांच में पकड़ा गया। उसके पास से 6 लाख रुपए मूल्य के करीब 114 ग्राम सोने के साथ ही विदेशी सिगरेट्स भी बरामद की हैं। जांच में यात्री के पास से जब्त किया सोने का पेस्ट.
दुबई से 10 नवंबर की रात आई फ्लाइट यात्रियों की चेकिंग के दौरान सीमा शुल्क आयुक्त ऑफिस की एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने यह सोना पकड़ा। टीम आधुनिक उपकरणों के जरिए यात्रियों पर नजर रखती है। सूचना के आधार पर फ्लाइट में सवार रामपुर (उप्र) निवासी यात्री को गिरफ्तार कर उसके सामान की तलाशी ली गई। यात्री ने जिंस पैंट की जिप के अंदर विदेशी मूल के सोने का पेस्ट छिपा रखा था। 113.760 ग्राम सोना बरामद किया है, इसकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। टीम ने जब यात्री के अन्य सामान की जांच की तो उसमें 16 पैकेट में 3840 विदेशी मूल की सिगरेट भी मिली। सीमा शुल्क अधिनियम-1962 के तहत सीमा शुल्क एआइयू द्वारा सिगरेट्स व सोना जब्त कर लिया गया।
सप्ताहभर पहले नाड़े में लाया था सोना
इंदौर एयरपोर्ट पर सप्ताहभर पहले शारजाह की फ्लाइट से आए उत्तरप्रदेश के ही एक युवक के पास से तलाशी में करीब 12 लाख का सोना मिला था। यात्री यह सोना अपने पायजामे के नाड़े में पेस्ट और रेक्टम में कैप्सूल के रूप में छिपाकर लाया था। उसे एयरपोर्ट पर जांच के दौरान धर लिया गया था।

Hindi News / Indore / दुबई से यात्री पैंट में छिपाकर ले आया लाखों का सोना, पकड़ाया

ट्रेंडिंग वीडियो