ये भी पढ़ें- कोरोना ने पति से जुदा किया तो पत्नी ने भी मौत को लगाया गले, 5 साल पहले की थी लव मैरिज
मौत भी नहीं कर पाई जुदा
इंदौर शहर के छावनी इलाके में रहने वाले दंपति मनीष व नेहा के बीच बीते साढ़े चार साल से कुछ ठीक नहीं चल रहा था। पति मनीष पत्नी नेहा से तलाक लेना चाहता था और इसलिए उसने 7 अक्टूबर 2016 को कोर्ट में केस लगाया था। लेकिन लगातार होने वाली काउंसलिंग के कारण मनीष और नेहा की गृहस्थी की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर लौटती नजर आ रही थी। इसी बीच कोरोना ने इनकी जिंदगी में एंट्री ली और अप्रैल महीने की शुरुआत में ही पति मनीष कोरोना संक्रमित हो गया। संक्रमण काफी बढ़ गया था जिससे मनीष की तबीयत बिगड़ रही थी और जब इस बात का पता पत्नी नेहा को चला तो वो अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर पति की सेवा के लिए उसके पास पहुंच गई। पति की सेवा करते करते नेहा भी कोरोना की चपेट में आ गई। 16 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मनीष की इलाज के दौरान मौत हो गई, पति की मौत का गम नेहा सहन नहीं कर पाई और 20 अप्रैल को उसकी भी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- विदाई से पहले ही विधवा हुई दुल्हन, कार सजवाने ले जाते वक्त दूल्हे की कार बिजली के खंभे से टकराई
17 साल पहले हुई थी शादी
मनीष और नेहा की शादी 20 नवंबर 2003 को हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 17 साल व 14 साल है। माता-पिता के बीच दूरियां आने का गम झेल रहे इन बच्चों के जीवन में बीते दिनों माता-पिता के एक होने की जो उम्मीद जागी थी वो अब मनीष और नेहा के निधन के बाद हमेशा के लिए टूट चुकी है और दोनों के सिर से माता-पिता का साया उठ चुका है।
देखें वीडियो- ऑटो ड्राइवर के जज्बे को सलाम