scriptमहिला सफाई मित्र ने दिया अनोखा संदेश, अपने अंदाज में गाया- ‘मैं निकला झाड़ू लेके…’, हुआ वायरल | Female cleaning friend gave unique message sang in her own style Main Nikla Jhaadu Leke video viral | Patrika News
इंदौर

महिला सफाई मित्र ने दिया अनोखा संदेश, अपने अंदाज में गाया- ‘मैं निकला झाड़ू लेके…’, हुआ वायरल

– सफाई महिला मित्र का वीडियो वायरल- गाना गाकर दिया स्वच्छता का संदेश- फिल्मी धुन में गाया- ‘मैं निकला झाड़ू लेके…’- अबतक 7 बार स्वच्छता में नं.1 आ चुका है इंदौर

इंदौरAug 28, 2023 / 02:33 pm

Faiz

unique massage

महिला सफाई मित्र ने दिया अनोखा संदेश, अपने अंदाज में गाया- ‘मैं निकला झाड़ू लेके…’, हुआ वायरल

देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में एक महिला सफाई मित्र द्वारा शहर को साफ सुथरा रखने के लिए अनोखे अंदाज में दिया गया संदेश सोशल मीडिया पर जमकरवायरल हो रहा है। महिला सफाई मित्र द्वारा सनी देओल स्टारर बॉलीवुड फिल्म गदर के एक गाने की धुन को अपने शब्दों में पिरोकर इंदौर की स्वच्छता बनाए रखने का अनूठा संदेश दिया है। महिला सफाई मित्र द्वारा गाया गया गाना उन्होंने शहर की सफाई करते करते गाया है। हालांकि, अब उनका कहना है कि, उन्हें नहीं पता था कि, उनका ये संदेश इतना वायरल हो जाएगा और लोग उसे इतना पसंद करेंगे।

 

शहर की सफाई व्यवस्था की कमान संभालने वाली महिला सफाई मित्र का नाम 52 वर्षीय सरला चावरे है। वे गदर फिल्म के गाने की तर्ज पर देवी अहिल्या की नगरी और इंदौर की स्वच्छता की तारीफ कर रही हैं। उन्होंने ‘मैं निकला गड्‌डी लेके…’ गाने को अपने शब्दों में गाया है, जो अब खास कर इंदौर में खासा पसंद किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें- पूर्व पार्षद की बर्थडे पार्टी में खूनी संघर्ष, धारदार हथियारों से हमला, फायरिंग में 1 की मौत दो गंभीर


वायरल हुआ संदेश

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8niya4

आपको बता दें कि, स्वच्छता के मामले में इंदौर शहर अबतक 7 बार देशभर में नंबर वन आ चुका है। सोशल मीडिया पर सफाई मित्र महिला का वीडियो की सराहना हो रही है। वीडियो में कह रही है कि, मां देवी अहिल्या की नगरी है यहां कोई भूखा नहीं सोता। मैं निकला झाड़ू लेके, सड़क पर…।

 

यह भी पढ़ें- राजा राम की नगरी ओरछा में बनेगा भव्य ‘राम राजा लोक’, 32 करोड़ में मंदिर परिसर का विस्तार भी होगा


हर व्यक्ति में हो सफाई की भावना

इस दौरान महिला सफाई मित्र सरला ने लोगों से अपील की कि, हमेशा साफ सफाई ध्यान रखें। ऐसा नहीं कि, अभी हो गया तो खत्म हो गया। ये भाव हर व्यक्ति में होना चाहिए। बहू नेहा ने बताया कि, मेरी सास सरला धार्मिक प्रवृत्ति की हैं। कई मौकों पर भजन भी गाती हैं। सास दूसरी कक्षा पास हैं, लेकिन धीरे-धीरे इंग्लिश भी पढ़ लेती हैं। सरला ने लोगों को संदेश दिया है, वो हमेशा सफाई रखें। ऐसा नहीं हो कि, देश में नंबर वन आने के बाद काम खत्म हो गया। हर व्यक्ति में स्वच्छता की भावना होनी चाहिए।

//?feature=oembed

Hindi News/ Indore / महिला सफाई मित्र ने दिया अनोखा संदेश, अपने अंदाज में गाया- ‘मैं निकला झाड़ू लेके…’, हुआ वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो