ईद-उल-फितर : दिलों में ईद की खुशियां और फिजां में घुली सिवइयों की मिठास
इंदौर. मुस्लिम समाज बुधवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मना रहा है। मंगलवार को चांद दिखने के साथ ही बाजार गुलजार हो गए। शहर काजी डॉ. इशरत अली ने बताया कि सेंधवा में चांद देखने की शराई शहादत मिलने के बाद ईद बुधवार को मनाए जाने की घोषणा की गई। बुधवार सुबह 8.30 बजे शहरकाजी को शाही बग्घी में उनके राजमोहल्ला स्थित निवास से सदर बाजार ईदगाह पर पहुंचे। 50 वर्षों से यह परंपरा चल रही है। नमाज के बाद घर सिवइयों से महक उठे। सभी ने इस मीठे व्यंजन का जायका लिया और एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
मुस्लिम क्षेत्र खजराना, आजाद नगर, गुलजार कॉलोनी, मोती तबेला, बंबई बाजार, सिलावटपुरा, चंदन नगर, बड़वाली चौकी, नयापुरा, बांक और कागदीपुरा सहित अन्य जगहों पर बुधवार सुबह से रौनक थी तो सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गई। बाद में एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी।
must read : सास-ससुर ने विधवा बहू की करवाई दूसरी शादी, विदाई में रोते हुए बोले- हमें भूलना मत साथ ही जेल में आज विशेष मुलाकात दी गई है। दोनों ही जेलों में महिलाओं को अंदर बंद परिजनों से मिलने दिया गया है। सेंट्रल जेल अधीक्षक संतोष सोंलकी ने बताया कि सुबह आठ बजे से ही विशेष व्यवस्था लगाई गई है। महिलाएं मिठाई लेकर अंदर जा रही हैं। कैदी को मिठाई खाने की इजाजत है, लेकिन वह अपनी बैरक में लेकर नहीं जा सकेगा।
देर रात तक खुले रहे बाजार ईद की खुशी को लेकर बाजार भी देर रात तक रौनक रहे। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में देर रात तक चहल-पहल रही। समाजजनों ने सिवैया से लेकर नए कपड़े और जरूरत के सामान खरीदे गए। बंबई बाजार, खजराना, चंदन नगर सहित कई जगहों पर देर रात तक भीड़ रही।
इन स्थानों पर हुई ईद उल फितर की नमाज जामा मस्जिद बड़वाली चौकी : 9 बजे सदर बाजार पहली जमात : 9 बजे सदर बाजार दूसरी जमात : 10.45 मस्जिद बहिशतियान : 9.15 बजे गफूर खां की बजरिया : 9.20 बजे सिकंदराबाद पहली जमात : 8.30 सिकंदराबाद दूसरी जमात : 9.30
must read : 2020 में ‘महानगर’ बन जाएगा इंदौर, सीएम कमल नाथ ने दिए ये आदेश जूना रिसाला : 9 बजे ऊंटखाना मोती तबेला : 9 बजे हाथी खाना मोती तबेला : 9.15 बजे हरसिद्धि जीनत मस्जिद : 9 बजे मस्जिद बाणगंगा कब्रिस्तान : 9.30 बड़ी मस्जिद जूना रिसाला : 8.30 मस्जिद बड़वाली चौकी : 8.45 बजे मस्जिद जूना पीठा : 9 बजे गरीब नवाज बागंड़दा : 9 बजे औलिया मस्जिद पीरगली : 9 बजे
Hindi News / Indore / ईद-उल-फितर : दिलों में ईद की खुशियां और फिजां में घुली सिवइयों की महक VIDEO