scriptइंदौर की सड़कों पर कल से दौड़ेगी दो मंजिला इलेक्ट्रिक बस, जानें कितना शानदार होगा इसका सफर | Double Decker Electric Bus will run Indore roads from monday know 65 seater bus specialities | Patrika News
इंदौर

इंदौर की सड़कों पर कल से दौड़ेगी दो मंजिला इलेक्ट्रिक बस, जानें कितना शानदार होगा इसका सफर

Double Decker Electric Bus : प्रदेश के आर्थिक नगर में सोमवार से इस डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल शुरु होने जा रहा है। 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची इस बस में एक साथ 65 यात्री सफर कर सकेंगे।

इंदौरOct 20, 2024 / 12:20 pm

Faiz

Double Decker Electric Bus
Double Decker Electric Bus : मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर को राज्य की पहली डबल डेकर बस की सौगात मिलने जा रही है। इस दो मंजिला इलेक्ट्रिक बस के चलने से ट्रैफिक जाम की समस्या से तो राहत मिलेगी ही, साथ ही पॉल्यूशन भी घटेगा। बता दें कि, सोमवार से शुरु होने जा रहे बस ट्रायल के लिए पहली डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस शनिवार देर रात मुंबई से इंदौर पहुंच गई है। 9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची इस बस में एक साथ 65 यात्री (ऊपर 36, नीचे 29) सफर कर सकेंगे।
शुरुआत में डबल डेकर बसों से शहर के दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। मिली जानकरी के अनुसार, बस की कीमत करीब 2 करोड़ रूपए है। बस को यात्रियों के लिए सार्वजनिक रूप से चलाए जाने से पहले सोमवार से इसका ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। ट्रायल रन सफल होने के बाद ही सार्वजनिक तौर पर इस बस को यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Pataka Factory Blast : रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 18 घंटे बाद मलबे में दबे मिले मां-बेटी के शव

एक महीना चलेगा ट्रायल रन

Double Decker Electric Bus
एआईसीटीएसएल प्रबंधन के मुताबिक, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के के तहत शुरुआत में 1 बस मुंबई से इंदौर लाई गई है। ट्रायल फेस कंप्लीट होने के बाद आगे 10 और बसें लाई जाएंगी। 30 दिनों का ट्रायल रन पूरा होने के बाद बस को आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा। फिलहाल, बस का किराया तय नहीं किया गया है। एआईसीटीएसएल प्रबंधन जल्द ही इसके रूट और किराए का निर्धारण करेगा।
यह भी पढ़ें- ड्रग्स फैक्ट्री के बाद अब एमपी में बड़े पैमाने पर छपते मिले नकली नोट, वीडियो आपके होश उड़ा देगा

जल्द यात्रियों को समर्पित होगी बस

Double Decker Electric Bus
इस संबंध में इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि शहर की सड़कों पर कल से पहली बार डबल डेकर बस दिखाई देगी। बस इंदौर पहुंच गई है, जिसे जल्द ही ट्रायल रन पूरा होने और रूट तय कर शहरवासियों को विधिवत समर्पित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Corona Alert : MP में फिर कोरोना की ऐट्री! यहां सामने आया संक्रमित, डॉक्टर ने भी किया कन्फर्म

एमपी के शहरों में जल्द दौड़ेंगी डबल डेकर बस

भारत सरकार ने पीपीपी मॉडल पर 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों की तैनाती कर बस संचालन को बढ़ाने के लिए 16 अगस्त 2023 को ‘पीएम-ई-बस सेवा योजना’ शुरू की है। पीएम -ई-बस सेवा के तहत तैनात की जाने वाली ई-बसों को आम लोगों तक पहुंचाना है। मध्य प्रदेश के 6 बड़े शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की योजना है। सबसे पहले इंदौर से इन बसों की शुरुआत की जा रही है। अगले चरण में पीएम ई-बस योजना के तहत भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर में 552 शहरी बसों के संचालन को मोहन मंत्रिमंडल ने करीब 8 महीने पहले स्वीकृति दी थी।
यह भी पढ़ें- नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ खाक

इन खूबियों से लैस है डबर डेकर

Double Decker Electric Bus
-9 मीटर लंबी और 15 फीट ऊंची इस बस में एक साथ 65 यात्री (ऊपर 36, नीचे 29) सफर कर सकेंगे।
-इस EiV22 बस की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है।

-डबल डेकर बस इलेक्ट्रॉनिक होगी। यानी सड़कों पर इसके चलने से प्रदूषण भी नहीं होगा।

-इस एयर कंडीशन बस में आरामदायक सीट के साथ बस का ऊपरी हिस्सा ग्लास का होगा।
-बस का सफर आरामदायक बनाने के लिए एयर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है।

-डबल डेकर बस में डबल चार्जर सिस्टम है। यानी सिंगल चार्जर से बस अगर 6 घंटे में चार्ज होती है तो डबल चार्जर से बस 3 घंटे में ही ये फुल चार्ज हो जाएगी। जिसके बाद ये 250 कि.मी चलेगी।
-बस में जीपीएस, फायर अलार्म सीसीटीवी कैमरे, ऑनबोर्ड यूनिट जैसी कई सुविधाएं हैं।

Hindi News / Indore / इंदौर की सड़कों पर कल से दौड़ेगी दो मंजिला इलेक्ट्रिक बस, जानें कितना शानदार होगा इसका सफर

ट्रेंडिंग वीडियो