इंदौर

पिकनिक मनाने पहुंचे इंदौरी भिड़े, 6 घायल

पर्यटन स्थल चिडिय़ा भडक़ की घटना

इंदौरJan 24, 2023 / 11:15 am

Anil Phanse

पिकनिक मनाने पहुंचे इंदौरी भिड़े, 6 घायल

इंदौर। काटकूट रोड स्थित पर्यटन स्थल चिडिय़ाभडक़ पर पिकनिक मनाने आए युवकों के दो गुटों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट के साथ पत्थरबाजी हो गई। इसमें छह युवा घायल भी हो गए। इनमें दो नाबालिग हैं। घायलों को सिविल अस्पताल लाया गया। मारपीट कर भागने वाले सात युवकों को बड़वाह में पंचवटी होटल के पास से पुलिस ने धरदबोचा। युवकों को बलवाड़ा पुलिस थाने ले गई। सिविल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद उनको भी बलवाड़ा थाने ले गए। दोनों पक्षों ने यहां समझौता कर लिया।
घटना रविवार देर शाम की है। पुलिस के अनुसार इंदौर के 10 युवा मैजिक वाहन से पिकनिक मनाने चिडिय़ा भडक़ आए थे। इंदौर से ही बाइक से स्कूल-कॉलेज पढऩे वाले 6 युवाओं का समूह भी पहुंचा था। दोनों अलग-अलग पार्टी मना रहे थे। 10 युवाओं के समूह में से किसी युवक ने दूसरे पक्ष के युवकों की बाइक से बिना बताए पेट्रोल निकाल लिया। इसे इस पक्ष के युवकों ने देख लिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों मे विवाद हो गया। मारपीट होने लगी तो पथराव भी हुआ। इसमें दोनों पक्षों के युवक घायल हुए। इस दौरान मैजिक वाहन से आए युवाओं ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया।
जंगलों में छिप गए
जैसे ही मारपीट शुरू हुई, स्कूल-कॉलेज से आए युवा डरकर जंगलों में छिप गए। कुछ ने अपने परिजन को इसकी सूचना दी। पुलिस को जब इस बात की जानकारी लगी तो वे भी मौके पर पहुंच गए। यहां बड़वाह पुलिस ने मैजिक वाहन से ओंकारेश्वर भागने वाले 7 युवकों को पकड़ लिया। एसडीओपी विनोद दीक्षित,बलवाड़ा थाना प्रभारी सीताराम चौहान भी मौके पर पहुंच गए थे। बलवाड़ा पुलिस थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने की बात कही जा रही है।
ये युवा हुए घायल
शिवम पिता राकेश (23) बांबे अस्पताल इंदौर, कुणाल चंद्रशेखर (19) गुलाब बाग इंदौर, अतुल कृष्णभान (20) इंदौर, अक्षय मुकेश (1८) देवास नाका इंदौर, रितिक मनीष (18) गांधीनगर इंदौर, सार्थक चंद्रशेखर (1८) गुलाब बाग इंदौर शामिल हुए।

Hindi News / Indore / पिकनिक मनाने पहुंचे इंदौरी भिड़े, 6 घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.