समयावधि प्रकरणों की बैैठक में सर्वे को लेकर दिखी चिंता
फरवरी के अंत तक सभी काम पूरे करने के लिए जारी हुए निर्देश
नगर निगम से जुड़ी शिकायतों के निराकरण की समीक्षा बैठक
इंदौर. नगर निगम से जुड़ी सीएम हेल्प लाईन, इंदौर 311 एप पर आई शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के लिए बुधवार को बैठक हुई। लेकिन इस बैठक में पूरे समय स्वच्छता सर्वे 2022 की तैयारियों को लेकर ज्यादा चर्चा होती रही। इस दौरान निगमायुक्त सर्वे सेजुड़े कामों को किसी भी हालत में फरवरी के समाप्त होने तक पूरा करने के लिए अफसरों को निर्देश जारी करती रहीं।
नगर निगम की इस समीक्षा बैठक में सभी अपर आयुक्त, सभी उपायुक्त, विभाग प्रमुख, जोनल अधिकारी व अन्य अफसर मौजूद थे। बैठक में ही निगमायुक्त ने सभी अफसरों को साफ कर दिया कि मार्च के प्रथम सप्ताह से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 प्रारंभ हो जाएगा। इसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय व मुत्रालय के संधारण, रंगाई-पुताई, ग्रीन बेल्ट का संधारण, आवश्यक प्रचार-प्रसार, ब्रांडिंग, आवश्यक व्यवस्थाओ को 28 फरवरी तक पूरा कर लिया जाए। सर्वेक्षण की गाइड लाईन के हिसाब से निगम स्तर पर की जाने वाले कामों को पूरा करने के साथ ही गाइडलाइन से जुड़े सभी पाइंट्स की स्थिति का निरीक्षण करने के लिएसभी नियंत्रणकर्ता अधिकारियों को कहा गया। साथ ही जहां काम पूरा नहीं हुआ है, उसे पूरा कराने के लिए कहा। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य अधिकारी और सीएसआई को सफाई व्यवस्था से जुड़े कामों की व्यवस्था चाक चौबंद रखने केलिए कहा गया। इसके साथ ही ड्रेनेज व गंदे पानी की शिकायत, जल वितरण एवं जलप्रदाय से संबंधित समस्याओ के साथ सीएम हेल्पलाइन पर आई शिकायतों को प्राप्त होने पर समयावधि में ही निराकरण करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।
Hindi News / Indore / समयावधि प्रकरणों की बैैठक में सर्वे को लेकर दिखी चिंता