scriptCOMMANDO 3 MOVIE में इंदौर के 18 कलाकारों को बिना ऑडिशन ही मिल गया एक्टिंग का मौका | COMMANDO 3 MOVIE 18 artist from indore get work in film | Patrika News
इंदौर

COMMANDO 3 MOVIE में इंदौर के 18 कलाकारों को बिना ऑडिशन ही मिल गया एक्टिंग का मौका

मूवी की टीम ने ‘रंगमंच आर्ट ऑफ ड्रामा’ के कलाकारों का काम देख तुरंत कर लिया सिलेक्ट

 

इंदौरNov 30, 2019 / 05:07 pm

हुसैन अली

COMMANDO 3 MOVIE में इंदौर के 18 कलाकारों को बिना ऑडिशन ही मिल गया एक्टिंग का मौका

COMMANDO 3 MOVIE में इंदौर के 18 कलाकारों को बिना ऑडिशन ही मिल गया एक्टिंग का मौका

इंदौर. कमांडो 3 मूवी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्मकार विपुल शाह की इस फिल्म में विद्युत जामवाल और अदा शर्मा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। मूवी में डॉ. अतुल बंडी, प्रतीक्षा नैयर, ओम ठाकुर और संदीप दुबे जैसे इंदौर के 18 कलाकार भी नजर आ रहे हैं। संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है जब एकसाथ इंदौर के इतने सारे कलाकारों को किसी फिल्म के अहम दृश्यों में शूट करने का मौका मिला है।
COMMANDO 3 MOVIE में इंदौर के 18 कलाकारों को बिना ऑडिशन ही मिल गया एक्टिंग का मौका
ये सभी शहर की नाट्य संस्था ‘रंगमंच आर्ट ऑफ ड्रामा’ के कलाकार हैं, जिन्होंने पिछले साल दशहरा-दिवाली के मौके पर शहर में ‘सिया के राम’ नाटक का मंचन किया था। सोशल मीडिया पर विपुल शाह की टीम ने इनका काम देखा तो इन्हें अप्रोच किया। पहले जो काम बनारस के रामलीला आर्टिस्ट्स को मिलने वाला था वो इंदौरी कलाकारों को मिल गया। गौरतलब है कि विद्युत की इस एक्शन सीरीज की दो फिल्में पहले प्रदर्शित हो चुकी हैं, जिन्हें आडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला है।
यूट्यूब पर नाटक देख किया सिलेक्शन

ग्रुप लीडर संदीप दुबे बताते हैं कि कास्टिंग डायरेक्टर विशाल ने इंदौरी कलाकारों का नाटक ‘सिया के राम’ यूट्यूब पर देखा था। इससे प्रभावित होकर उन्होंने मुझसे कॉन्टेक्ट किया। रामलीला से जुड़े दृश्यों के लिए पहले बनारस की मंडली को बुलाया था, लेकिन इंदौरी कलाकारों का परफेक्शन देखकर इन्हें तरजीह दी। फिल्म में डॉ. बंडी ने राम, प्रतीक्षा नैयर ने सीता, ओम कुमार ने लक्ष्मण और संदीप ने रावण की भूमिकाएं निभाई हैं। इनके अलावा फिल्म के लिए चयनित इंदौरी कलाकारों में प्रभांशु चौबे, अजय यादव, गोवर्धन सौराष्ट्रीय, विजय ओह्वाल, पूर्णिमा लाड, अनिकेंद्र मिश्र, पुलकित दीक्षित, जीत राज, आशीष मेहता, निश्छल शर्मा, ऋषि सारस्वत, अनंत बंडी, सम्राट विद्रोही और चिंटू नैयर है। इनमें से पांच बाल कलाकार हैं। गौरतलब है कि ‘कमांडो 3’ के कई दृश्यों की शूटिंग लंदन में भी हुई है। फिल्म में विद्युत काफी खतरनाक अंदाज में नजर आएंगे।

Hindi News / Indore / COMMANDO 3 MOVIE में इंदौर के 18 कलाकारों को बिना ऑडिशन ही मिल गया एक्टिंग का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो