must read :
मतकमाऊ पति को छोडक़र मायके चली गई पत्नी, पति बोला- तू बार-बार मायके चली जाती है, और कर दी पिटाई पलासिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवनीत प्लाजा ओल्ड पलासिया निवासी एक युवती की शिकायत पर तिलक नगर निवासी अंकुर दुबे, शुभम शुक्ला, रोहित सिंह व आकाश जैन के खिलाफ मारपीट, डरा-धमकाकर अवैध वसूली, धोखाधड़ी व षड्यंत्र सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि अंकुर दुबे ने 12 दिसंबर 2018 से 14 दिसंबर 2019 के बीच युवती को प्यार के जाल में उलझाकर नशा देने के बाद उसकी अश्लील तस्वीरें ले लीं और साथियों के साथ मिलकर धमकाते हुए 5.80 लाख रुपए से ज्यादा रुपए वसूल लिए।
must read :
बीवी को देता था ताने – तेरे घरवालों ने मुझे घोड़ी पर नहीं बैठाया, जज ने बैंड बाजों के साथ कोर्ट में निकलवा दी बारात -VIDEO युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एक वकील के पास वकालत का काम सीखने जाती थी। इस दौरान अक्टूबर 2018 में एक कॉमन सहेली के जरिए उसकी पहचान अंकुर दुबे से हुई। अंकुर ने उसे आगे रहकर फोन किया और बातों में उलझाते हुए दोस्ती कर ली। अंकुर उसके ऑफिस पर आने-जाने लगा। इसके बाद वह अंकुर के ओल्ड पलासिया स्थित ऑफिस पर उससे मिलने जाने लगी। युवती ने बताया कि इस बीच अंकुर ने मुझे पेय पदार्थ में नशा देकर आपत्तिजनक तस्वीरें ले लीं।
must read :
VIDEO : होटल दक्ष के अवैध निर्माण पर चले निगम के हथौड़े, यहां भी होगी कार्रवाई वह चाहे जब उसके साथ अश्लील हरकतें करता था। बदनामी के डर से उसने ये बात किसी को नहीं बताई। दिसंबर में अंकुर ने धमकाया कि उसके पास मेरी अश्लील तस्वीरें हैं जिसे वह वायरल कर देगा जिसके चलते उसके परिवार की और उसकी बदनामी हो जाएगी। छोटी बहनों की शादी और परिवार की बदनामी के डर से उसने अंकुर को अपने खाते से 1.54 लाख रुपए उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उसने रुपए मांगे तो उसने 12 हजार, 11 हजार, 50 हजार रुपए उसे दे दिए।