scriptकोचिंग संस्थान की आड़ में फर्जी अंकसूची का कारोबार | Business of fake mark sheet under the guise of coaching institute | Patrika News
इंदौर

कोचिंग संस्थान की आड़ में फर्जी अंकसूची का कारोबार

आरोपी ने रचा मकड़जाल, 554 विद्यार्थियों को बेची फर्जी अंकसूची 1.5 करोड हथियाए।

इंदौरSep 14, 2021 / 09:52 am

Hitendra Sharma

indore_police_raid_fake_marksheet.jpg

इंदौर. कोचिंग संस्थान की आड़ में फर्जी अंक सूची और सर्टिफिकेट बनाने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तिलक नगर क्षेत्र के कोचिंग संचालक सतीश गोस्वामी निवासी व्यासफला जूनी इंदौर को पकड़ा, जो 4-5 वर्षों से 10वीं, 12वीं और स्नातक की फर्जी अंक सूची बना रहा था।

पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। सतीश अब तक 554 लोगों के फर्जी सर्टिफिकेट, अंक सूची बनाकर लगभग 1.5 करोड़ कमा चुका है। एएसपी गुरुप्रसाद पारशर के मुताबिक, गहन जांच के बाद मुख्य आरोपी तक पहुंचे। वह सॉफ्टवेयर की मदद से अंक सूची बनाता था। जिन विवि की फर्जी अंक सूची जारी की, पुलिस उन्हें सूचना दे रही है। जिन लोगों ने फर्जी अंक सूची बनवाई, अब उनकी भी तलाश की जाएगी।

Must See: मुरैना की बेटी नंदिनी सीए परीक्षा में देश में अव्वल

ऐसे पकड़ में आया आरोपी
आरोपी देशभर के विश्वविद्यालय में कोर्स कराने के लिए फॉर्म भरवाता और फिर.फर्जी अंक सूची जारी कर देता था। हाल ही में एक व्यक्ति ने कोचिंग के जरिए कोर्स का फॉर्म भरा था। संस्था से उसे मार्कशीट दी गई। संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट से मार्कशीट की ऑनलाइन जानकारी लेने पर रिकॉर्ड नहीं मिला तो पुलिस को शिकायंत की।

Must See: आदिवासी गांव में ‘पीपली लाइव’ जैसा नजारा

10-05 हजार रुपए लेकर बना देता था
आरोपी ने कई लोगों से सीधे 10-15 हजार रुपए लेकर फर्जी अंक सूची और सर्टिफिकेट जारी किए। आरोपी परीक्षा फॉर्म भरवाकर फर्जी मार्कशीट जारी कर देता था।

विश्वविद्यालयों की बनाता था अंक सूची
आरोपी सतीश गोस्वामी महाराष्ट्र, राजस्थान बोर्ड, विलियम केरी, मेवाड़, सनराइज, शंघाई, ओपीजीएस, एसआरके, आइसेक्ट और आरकेडीएफ विवि आदि के फर्जी सर्टिफिकेट बनाता था।

Must See: मध्य प्रदेश में डेंगू का डंक अलर्ट मोड में सरकार

वही दूसरी ओर वाराणसी में नीट – 2021 परीक्षा के दौरान रविवार को सॉल्वर गैंग की एक छात्रा पकड़ी गई, जो दूसरे की जगह परीक्षा दे रही थी। क्राइम ब्रांच ने लड़की व उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों से सॉल्वर गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है। सॉल्वर गैंग का मास्टर माइंड पटना का कोई ‘पीके’ बताया जारहाहै।पता चला कि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के एक डॉक्टर के तार भी गैंग से जुड़े हैं

https://www.dailymotion.com/embed/video/x845cjh

Hindi News / Indore / कोचिंग संस्थान की आड़ में फर्जी अंकसूची का कारोबार

ट्रेंडिंग वीडियो