scriptGold Rate: शादियां शुरु होने से पहले सोने के रेट में भारी गिरावट, देखें 5 शहरों की रेट लिस्ट | Today Gold Rate: Huge drop in gold rates | Patrika News
इंदौर

Gold Rate: शादियां शुरु होने से पहले सोने के रेट में भारी गिरावट, देखें 5 शहरों की रेट लिस्ट

Gold Rate: शादियों के सीजन से पहसे सोने के रेट में भारी गिरावट आई है। जानिए क्या है रेट….

इंदौरNov 08, 2024 / 01:12 pm

Astha Awasthi

Gold Rate

Gold Rate

Gold Rate: अमरीकी चुनावों के बाद सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। एमसीएक्स पर गोल्ड का दिसंबर का फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,606 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं, चांदी का दिसंबर फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट 0.24 प्रतिशत की मंदी के साथ 90,570 रुपये प्रति किलो पर रही। वायदा में गिरावट से घरेलू स्तर पर भी सोना-चांदी में गिरावट बरकरार रही।
कॉमेक्स पर सोना 2665.10 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी 31.79 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार में सोना कैडबरी नकदी में (99.50) 78750 रुपए प्रति दस ग्राम। 22 कैरेट 72000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा नकदी में 92500 व टंच 92600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 78600 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 92500 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 1080 रुपए प्रति नग रही।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार की बड़ी सौगात ! आ रही नई योजना, अब घर बैठे सबको मिलेगा राशन


रतलाम सराफा बाजार में सोना कैडबरी 79,400, स्टैंडर्ड 79,600, जेवराती 78,000 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी चौरसा 92,700, टंच 93000 रुपए प्रतिकिलो, सिक्का 1020 रुपए।

जानिए एमपी के 5 बड़े शहरों के रेट (10 grams (22 carat)

भोपाल- 67,070 रुपए
इंदौर- 67,650 रुपए
ग्वालियर – 66,070 रुपए
जबलपुर- 66,470 रुपए
उज्जैन – 66,070 रुपए

किस कैरेट का सोना कितना होता है शुद्ध

24 कैरेट का सोना- 99.9 फीसदी.
23 कैरेट का सोना- 95.8 फीसदी.
22 कैरेट का सोना- 91.6 फीसदी.
21 कैरेट का सोना- 87.5 फीसदी.
18 कैरेट का सोना- 75 फीसदी.
17 कैरेट का सोना- 70.8 फीसदी.
14 कैरेट का सोना- 58.5 फीसदी.
9 कैरेट का सोना- 37.5 फीसदी

Hindi News / Indore / Gold Rate: शादियां शुरु होने से पहले सोने के रेट में भारी गिरावट, देखें 5 शहरों की रेट लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो