scriptभाजपा नेता पुत्र की धमकी- घर में घुसकर मारेंगे और गर्दन काट देंगे | BJP Leader Son Maz Khan Threatened Government Employees Rajwada Indore | Patrika News
इंदौर

भाजपा नेता पुत्र की धमकी- घर में घुसकर मारेंगे और गर्दन काट देंगे

अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरकारी कर्मचारियों—अधिकारियों को धमकाया

इंदौरSep 08, 2021 / 10:51 am

deepak deewan

BJP Leader Son Maz Khan Threatened Government Employees Rajwada Indore

BJP Leader Son Maz Khan Threatened Government Employees Rajwada Indore

इंदौर. मध्यप्रदेश में नेता पुत्रों के कारनामे लगातार प्रकाश में आ रहे हैं. इस मामले में सत्तापक्ष भाजपा व विपक्ष कांग्रेस, कोई भी पीछे नहीं है. दोनों ही प्रमुख दलों के नेताओं के पुत्र या रिश्तेदारों की गैरकानूनी हरकतें बढ रहीं हैं. इंदौर में मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया, जहां कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के भतीजे जय वर्मा ने खजराना गणेश मंदिर में नशे में उत्पात मचाया वहीं राजबाड़ा में एक भाजपा नेता का पुत्र धमकी देने पर उतर आया.
शहर के वरिष्ठ भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज ने तो सीधे सरकारी अधिकारियों—कर्मचारियों को धमकी दी. उसने साफ कहा कि आपने तो अपनी कार्रवाई कर दी है, अब हमारी बारी है. हम लोग घर में घुसकर मारेंगे। भाजपा नेता पुत्र ने राजबाड़ा क्षेत्र में खासा हंगामा किया. नगर निगम की टीम राजबाड़ा के आसपास अतिक्रमण हटाने पहुंची थी. विवाद के बाद माज पर शासकीय कार्य में बाधा, टीम को धमकी देने के मामले में केस दर्ज किया गया है।
rajwada.jpg

भाजपा नेता कमाल खान के बेटे माज खान ने निगम की टीम के साथ खासी बदसलूकी की। महालक्ष्मी मंदिर के पास खान की दुकान है जहां 10—12 फीट अतिक्रमण पाया गया था। निगम टीम ने इसे हटा दिया तो माज हंगामा करने लगा। उसने रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे से बदसलूकी भी की। इतना ही नहीं, उसने सार्वजनिक रूप से कहा कि— तुमने कार्रवाई कर दी, अब हमारी बारी है. हम घर में घुसकर मारेंगे और गर्दन काट देंगे।

नशे में मंदिर पहुंचा पूर्व मंत्री का भतीजा, पंडितों व सुरक्षा गार्ड के साथ बदसलूकी की, जमकर मचाया उत्पात

माज ने जब ये धमकी दी उस वक्त वहां एडीएम पवन जैन भी उपस्थित थे. निगम की उपायुक्त लता अग्रवाल के सामने माज ने टीम को धमकाया. उसने एडीएम पवन जैन और निगम उपायुक्त लता अग्रवाल की विधायक से बात कराने की कोशिश भी की, लेकिन उपायुक्त ने साफ मना कर दिया। बाद में एडीएम पवन जैन ने बताया कि आरोपी माज के खिलाफ पर शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है.

//?feature=oembed

Hindi News / Indore / भाजपा नेता पुत्र की धमकी- घर में घुसकर मारेंगे और गर्दन काट देंगे

ट्रेंडिंग वीडियो