पढ़ें ये खास खबर- अगर आपके पार्टनर में हैं ये खूबियां तो वो है आपके लिए परफेक्ट, जानिए Secrets
ग्राहक भी दे सकेंगे फीडबैक
इस सुविधा के लागू होने के बाद आप संबंधित होटल या रेस्टोरेंट में जाने से पहले ही वहां के खाने का स्वाद, हाइजीन और सर्विस की पूरी जानकारी मिल जाएगी। ताकि, आप संतुष्ट होकर किसी भी होटल या रेस्टोरेंट में अपने पसंदीदा स्वाद का मज़ा ले सकें। आप इसमें होटल की सर्विस, स्वाद और शुद्धता के आधार पर अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। इसी के आधार पर होटल या रेस्टोरेंट को अस्थायी रेटिंग भी मिलेगी जो सालभर के लिए मान्य रहेगी। इसे हर बार बरकरार या बेहतर करने के लिए उन्हें अपना ऑडिट कराना होगा। इसे लेकर एफएसएसएआई ने दिल्ली और इंदौर के साथ देश के लगभग 20 से ज्यादा शहरों में हाइजीन रेटिंग का काम शुरू भी कर दिया है।
पढ़ें ये खास खबर- थायराइड को जड़ से खत्म करने में कारगर है अश्वगंधा, इस तरह होगा फायदा
ग्राहकों को होगा फायदा
इस सुविधा को व्यवस्थित रखने के लिए एफएसएसएआई एक निजी ऑडिट कंपनी को भी हायर किया गया है। एफएसएसएआई के अधिकारी के मुताबिक, जिस तरह देशभर के होटलों को उनके द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के हिसाब से मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म से स्टार रेटिंग मिलती है, ठीक उसी तरह इन होटलों और रेस्टोरेंटों में लोगों को परोसे जाने वाले खाने की शुद्धता, स्वाद और सर्विस के आधार पर भी 1 से 5 तक की रेटिंग दी जाएगी। इसमें बड़े होटलों से लेकर छोटे रेस्टोरेंट तक को शामिल किया जाना है। ऐसे में लोग जब होटल या किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने जाएंगे तो वहां के खाने और सर्विस की क्वालिटी की रेटिंग को भी देख सकेंगे। इससे होटल और रेस्टोरेंट में साफ सफाई और शुद्धता पर खास फोकस किया जाने लगेगा। जिसका सीधा फायदा भोजन करने आए लोगों को होगा।
पढ़ें ये खास खबर- Sinus से हैं परेशान तो दवा नहीं ये कारगर मसाज दिलाएगा आपको आराम
स्वास्थ्य मंत्रालय देगा रेटिंग
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा इन सभी मापदंडों को केन्द्रित करते हुए संबंधित होटल या रेस्टोरेंट को रेटिंग का सर्टिफिकेट जारी करेगा। जिसके माध्यम से आप अपनी पसंद वाले होटल या रेस्टोरेंट में भोजन कर सकेंगे।
पढ़ें ये खास खबर- इस रंग की आंखों वाले होते है भरोसेमंद कभी नही छोड़ते साथ, ऐसे पहचाने इंसानी व्यक्तित्व
इन मापदंडों के आधार पर मिलेगी रेटिंग