scriptऑनलाइन खरीदी करने वाले सावधान! iPhone 16 की बुकिंग के नाम पर फ्रॉड, लिंक क्लिक करते ही खाता खा | Be careful online fraud before online shopping Went to book iPhone 16 account got empty | Patrika News
इंदौर

ऑनलाइन खरीदी करने वाले सावधान! iPhone 16 की बुकिंग के नाम पर फ्रॉड, लिंक क्लिक करते ही खाता खा

Online Fraud : आइफोन 16 की प्री-बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन ठगी। लिंक पर क्लिक करते ही खाते में लगी चपत। फोन बाजार में आने से पहले सक्रीय हो गए ठग। पहले से पहले फोन खरीदने की कोशिश करने वाले हो रहे ठगी का शिकार।

इंदौरSep 16, 2024 / 09:39 am

Faiz

Online Fraud
Online Fraud : वैसे तो आइफोन 16 को आधिकारिक तौर पर लांच हो चुका है। हालांकि, फोन अभी बाजार में एविलेबिल नहीं है। आइफोन आने से पहले बाजार में ठग सक्रिय हो गए हैं। वह आइफोन 16 की प्री-बुकिंग कर जल्द उपलब्ध करवाने के नाम पर पैसे उड़ा रहे हैं। इसके लिए एक लिंक शेयर करते हैं और इस पर क्लिक होते ही खाते से राशि गायब हो रही है।
दरअसल, साइबर अपराधियों ने ठगी का नया तरीका निकाला है। लोगों को एक मैसेज भेजते हैं जिसमें आइफोन 16 की प्री-बुकिंग के लिए लिंक होता है। इसमें दावा किया जाता है कि शुरुआती 200 लोग प्री बुकिंग करते हैं तो आइफोन जल्दी डिलीवर कर दिया जाएगा। लोग लिंक पर क्लिक करते हैं तो उनकी निजी जानकारी और बैंक डिटेल ठग के पास पहुंच जाती है और खातों से पैसे निकल जाते हैं। दरअसल आइफोन यूजर्स में 16 सीरिज लांच होने की खुशी है। मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर में आइफोन के शौकीन लोग इसे सबसे पहले खरीदने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को ही ठग ज्यादातर टारगेट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- BMW कार ने स्कूटी से जा रही युवतियों को रौंदा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल, 2 युवतियों की मौत

धोखाधड़ी का तरीका

फर्जी संदेश- ठग एक आकर्षक संदेश भेजते हैं जिसमें आइफोन 16 की प्री-बुकिंग की पेशकश होती है। ये संदेश अकसर सीमित समय के लिए बताया जाता है और मोबाइल धारक को जल्दी निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया जाता है।
मालवेयर लिंक- संदेश में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से एक फर्जी वेबसाइट खुलती है जो आधिकारिक साइट की नकल होती है। इस साइट पर लॉगइन करने के बाद मोबाइल धारक का बैंकिंग विवरण और व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है।
खाता हैकिंग- मोबाइल धारक की जानकारी दर्ज होते ही यह सीधे ठगों के पास जाती है और वे बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें- पीएम आवास की किस्त मिली तो घर बनाने लगे आदिवासी परिवार, अब भारी बारिश में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर, जाने कारण

पत्रिका अलर्ट : ऑफिशियल वेबसाइट जांचे

Online Fraud
इस तरह के फर्जीवाड़े से बचने के लिए केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या प्रमाणित रिटेलर्स के माध्यम से ही प्री-बुकिंग करें। किसी भी अनौपचारिक या संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें। अगर संदेश में कोई असामान्य भाषा या जानकारी दिखाई दे तो इसे रिपोर्ट करें। ऑनलाइन लेन-देन करते समय सुनिश्चित करें कि वेबसाइट का URL “https://” से शुरू हो।

Hindi News / Indore / ऑनलाइन खरीदी करने वाले सावधान! iPhone 16 की बुकिंग के नाम पर फ्रॉड, लिंक क्लिक करते ही खाता खा

ट्रेंडिंग वीडियो