MUST READ :
अभी जेल में रहेंगे विधायक आकाश विजयवर्गीय, इंदौर में नहीं होगी सुनवाई गूगल ट्रेंड्स के आंकड़ों पर गौर करें तो आकाश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद भी जितने चर्चित नहीं हुए, उससे कहीं ज्यादा इस घटनाक्रम के बाद लोगों ने उन्हें गूगल पर सर्च किया है। 26 जून को घटना के बाद आकाश विजयवर्गीय नाम सर्च होना शुरू हुआ और लगातार दो दिन तक सर्च इंटरेस्ट में बना रहा। इससे पहले विधानसभा चुनाव के नतीजों के दौरान 9 से 15 दिसबंर तक आकाश का नाम सबसे ज्यादा सर्च हुआ था, लेकिन मारपीट की घटना में उससे चार गुना ज्यादा सर्च हुए। गूगल 50 हजार से ज्यादा सर्च को टॉप सर्च की सूची में डालता है, 26 जून को आकाश विजयवर्गीय द्वारा किए गए हमले को 50 हजार से ज्यादा सर्च मिले और वह देश में 14 वें नंबर का चर्चित सर्च था।
MUST READ :
महिलाएं बोलीं- निगमकर्मियों ने हमारे साथ की बदतमीजी, इसलिए विधायक को आया गुस्सा क्या है गूगल ट्रेंड्स गूगल ट्रेंड्स गूगल सर्च पर आधारित गूगल इंक की एक सार्वजनिक वेब सुविधा है। यह बताती है कि विश्व के विभिन्न क्षेत्रों और विभिन्न भाषाओं में किसी विशेष खोज-शब्द को कितनी बार और कितने लोगों ने सर्च किया है। सर्च ट्रेंड्स सर्विस के आधार पर गूगल 0 से लेकर 100 तक का सर्च इंटरेस्ट स्कोर देता है। यह टूल समय के साथ सर्च में होने वाले बदलाव को ग्राफ के रूप में बताता है।
MUST READ :
‘बैटमार’ विधायक से अफसर बोले- जेल की रोटी खा लो, सब पनौती मिट जाएगी इन शब्दों के साथ तलाशा 1. बल्ले से मारपीट का वीडियो
2. इंदौर न्यूज
3. सन ऑफ कैलाश विजयवर्गीय
4. जेल, जमानत और गिरफ्तार
5. ट्विटर, लेटेस्ट न्यूज