‘सोर्स नहीं मिला, तो पूरी तरह नियंत्रण पाना मुश्किल’
बता दें कि, जिले में अब भी रोजाना 8 से 10 हजार लोगों की जांच की जा रही है, लेकिन, इस बार खास बात ये है कि, जांच में पता ही नहीं चल पा रहा है कि, जो नए संक्रमित मिल रहे हैं, वो किस तरह संक्रमण की चपेट में आए हैं, यानी उनका सोर्स ही नहीं निकल पा रहा है, ताकि पूरी तरह नियंत्रण की दृष्टि से इलाज किया जा सके। हालांकि, जानकार अब तक बस इतना पता लगा सके हैं कि, सामने आए नए संक्रमितों में से कुछ संक्रमित नियमित रूप से सही ढंग से मास्क नहीं लगा रहे थे। बहरहाल, अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 नए मरीजों के इलाज कराने के साथ, उनके परिजन के साथ साथ संपर्क में आए लोगों की सेंपलिंग के सथ साथ उनके घरों पर बैरिकेडिंग की तैयारी है।
पढ़ें ये खास खबर- खंडवा लोकसभा उपचुनाव : अक्टूबर-नवंबर में हो सकते हैं चुनाव, 2 अगस्त को EVM की रिहर्सल, कोरोना के बीच इस तरह चल रही तैयारी
प्रशासन को तीसरी लहर की चिंता
दरअसल, पिछले 10 दिनों से पॉजिटिव की संख्या जिस प्रकार से घटने-बढ़ने के साथ अब फिर बढ़ी है, जिसे लेकर विभाग किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रहा है। इन 10 दिनों में कई बार भले ही मामूली संख्या भी बढ़ी हो, लेकिन प्रशासन को चिंता तीसरी लहर की है। प्रशासन हर संभव प्रयास करके संक्रमण को फैलने से रोकना चाहता है। इसके लिए पॉजिटिव मरीजों के निवास, प्रिवियस हिस्ट्री आदि तो मिल चुकी है, लेकिन कांटेक्ट ट्रेसिंग हिस्ट्री नहीं मिल रही है। इसके चलते अधिकांश को होमआइसोलेट किया गया, तो कुछ को कोविड सेंटर भी भेजा जा रहा है। इसके अलावा इनके निवास के आसपास बैरिकेडिंग भी शुरु कर दी गई है। फिलहाल, प्रशासन शुक्रवार मिले संक्रमितों की हिस्ट्री खंगाल रहा है।
10 दिन किस तरह सामने आए नए संक्रमित, जानिये…
तारीख —- नए मरीज—- सेम्पल—- संक्रमण दर
-30 जुलाई—-5 नए पॉजिटिव—-8867—-0.056 फीसदी
-29 जुलाई—-2 नए पॉजिटिव—-9211—-0.021 फीसदी
-28 जुलाई—-7 नए पॉजिटिव—-9185—-0.076 फीसदी
-27 जुलाई—-3 नए पॉजिटिव—-7836—-0.038 फीसदी
-26 जुलाई—-3 नए पॉजिटिव—-8400—-0.035 फीसदी
-25 जुलाई—-2 नए पॉजिटिव—-8726—-0.022 फीसदी
-24 जुलाई—-2 नए पॉजिटिव—-8599—-0.023 फीसदी
-23 जुलाई—-1 नया पॉजिटिव—8978—-0.011 फीसदी
22 जुलाई 2 नए पॉजिटिव 9023 0.022 फीसदी
21 जुलाई 7 नए पॉजिटिव 9112 0.076 फीसदी
यानी 10 दिन पहले 21 जुलाई को संक्रमण दर सबसे ज्यादा 0.76 फीसदी रही। फिर 27 जुलाई को घट-बढ़ने के साथ 28 जुलाई को फिर बढ़कर 0.76 फीसदी हो गई और एक दिन कम होने के बाद अब बढ़कर 0.056 फीसदी हो गई है।
सरकार के दावों को पलीता लगाने में जुटे अधिकारी – देखें Video