scriptएमपी में तेजी से बन रहा 4 लेन हाइवे, दिसंबर में सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां | 4 lane highway is being built in MP, vehicles will run smoothly in December | Patrika News
इंदौर

एमपी में तेजी से बन रहा 4 लेन हाइवे, दिसंबर में सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

mp news: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने काम की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार कंपनी को टाइट करने और जून में सभी प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे।

इंदौरJan 17, 2025 / 12:13 pm

Astha Awasthi

4 lane highway

4 lane highway

mp news: मध्यप्रदेश में खंडवा रोड सिक्स लेन निर्माण का काम दो साल में भी एनएचएआइ (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) नहीं कर पाया है। तय अवधि में काम पूरा नहीं होने से विभाग ने कंपनी के लिए काम करने की अवधि दूसरी बार बढ़ा दी। पिछले दिनो केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने काम की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए ठेकेदार कंपनी को टाइट करने और जून में सभी प्रोजेक्ट की समीक्षा करने के निर्देश दिए थे।
अब अफसर काम तेज करने में लगे हैं। बलवाड़ा पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की अनुमति हाल ही में रेलवे ने दी है। अब 60 मीटर लंबे और 7.5 मीटर ऊंचे ब्रिज का निर्माण शुरू किया जाएगा। अनुमति का मामला दो साल से अटका था।

75 प्रतिशत काम ही पूरा

मालूम हो, दो साल में इस प्रोजेक्ट का 75 प्रतिशत काम ही हुआ है। इंदौर-खंडवा रोड का घाट सेक्शन ब्लैक स्पॉट है। इसे खत्म करने के लिए एनएचएआइ इंदौर-ऐदलाबाद रोड का निर्माण कर रहा है। अलग-अलग पैकेज में अलग-अलग कंपनियां काम कर रही हैं। तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक का हिस्सा खतरनाक ब्लैक स्पॉट होने के साथ महत्वपूर्ण भी है। इस पैकेज में तीन टनल का निर्माण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


जनवरी थी मियाद, पहले जुलाई-अब दिसंबर

जनवरी 2023 में सड़क का काम शुरू हुआ था। एनएचएआइ ने तेजाजी नगर से बलवाड़ा तक 33.4 किमी के हिस्से का काम पूरा करने का लक्ष्य जनवरी 2025 रखा था, लेकिन काम पूरा नहीं होने से मियाद जुलाई की गई। अब दिसंबर तक काम पूरा हो सकेगा। काम लेट होने के कई कारण हैं। घाट सेक्शन में बन रही टनलों के लिए किए विस्फोट से घरों में दरारें आने और छतों पर पत्थर गिरने का लोगों ने विरोध किया था।
बलवाड़ा में आरओबी की अनुमति रेलवे से अब मिली है। दिसंबर तक इंदौर-खंडवा हाई-वे का काम पूरा करने का लक्ष्य है। -सुमेश बांझल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआइ

Hindi News / Indore / एमपी में तेजी से बन रहा 4 लेन हाइवे, दिसंबर में सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो