यह भी पढ़ें
: Today Tomato Price : हाय रे महंगाई ! 200 के पार टमाटर का भाव, आगे भी बढ़ेंगे दाम, नही मिलेगी राहत IT Raid In Chhattisgarh : बिलासपुर में ही जगमल चौक स्थित सुशील झाझड़िया रेलवे ठेकेदार और वंदना ग्लोबल रायपुर शामिल हैं। इन सबके आपस में कारोबारी रिश्ते है। 20 से ज्यादा गाड़ियों में 150 अफसरों की बड़ी टीम जांच कर रही है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश आयकर विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई है।आय से अधिक संपत्ति, टैक्स चोरी की शिकायत पर टीम कार्रवाई करने पहुंची है।
यह भी पढ़ें
: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की रेड , 16 ठिकानों में दी दबिश चल रही कार्रवाई IT Raid In Chhattisgarh : शुरूआती जानकारी के अनुसार अग्रवाल परिवार के सो कर उठने से पहले ही टीम ने इनके ठिकानों को घेर लिया। इनके संभलने से पहले ही जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।बता दें कि सत्या पावर कम्पनी, सड़क निर्माण के साथ ही कोल बेनिफिकेशन के अलावा स्टील और उर्जा निर्माण का भी काम करता है। करीब दो साल पहले भी आयकर ने रेड किया था।संचालकों पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के साथ ही टैक्स चोरी करने की शिकायत है।
ये ग्रुप जहां रेड चल रहा 1) सत्या पॉवर बिलासपुर 2) वंदना ग्लोबल ग्रुप, रायपुर 3) झाझरिया ग्रुप, बिलासपुर 4) ईश्वर टीएमटी ग्रुप, रायपुर