संक्रांति त्यौहार के मद्देनजर दमरे एक रिकॉर्ड कायम करते हुए विभिन्न स्थानों के लिए 203 विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। खास तौर पर कम लागत पर 60 जनसाधार ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। हैदराबाद, सिकंदराबाद से विजयवाड़ा, राजमंड्री, काकीनाडा, विशाखापट्नम, तिरुपति आदि के लिए विभिन्न श्रेणियों में ट्रेनें चलाई जा रही है। दूसरी श्रेणी के सामान्य कोच की भी सुविधा विशेष ट्रेनों में उपलब्ध कराई जा रही है। रेलवे के आवागमन के बारे में सूचना बोर्ड, सार्वजनिक घोषणा प्रणाली, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, विशेष ट्रेनों की समयबद्धता पर निगरानी आदि की व्यवस्था की गई है। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर की सुविधा शुरू की गई है।