scriptविभागों की आपसी खींचतान में अटका मल्टी लेवल पार्किंग टर्मिनल का काम | Patrika News
हुबली

विभागों की आपसी खींचतान में अटका मल्टी लेवल पार्किंग टर्मिनल का काम

निगम ने बकाया बिजली बिल के भुगतान को कहा

हुबलीDec 29, 2024 / 07:52 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

निगम ने बकाया बिजली बिल के भुगतान को कहा

निगम ने बकाया बिजली बिल के भुगतान को कहा

शिवमोग्गा सिटी कॉरपोरेशन और शिवमोग्गा स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के बीच झगड़े के कारण लोग मल्टी-लेवल वाहन पार्किंग टर्मिनल का उपयोग करने से वंचित हो रहे हैं। निगम अधिकारियों ने बिजली बिल के बकाया, पेंटिंग सहित छोटे-मोटे कामों का हवाला देते हुए अभी तक टर्मिनल को अपने कब्जे में नहीं लिया है। उनका तर्क है कि जब तक बिजली का बकाया भुगतान नहीं किया जाता तब तक निगम परिसर को अपने कब्जे में नहीं लेगा।
जनवरी में खुलेगी फूल बेचने की दुकानें
आयुक्त ने कहा कि निगम के कब्जे में लेने के बाद ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा सकेगी। हालांकि, फूल बाजार की दुकानें अगले साल जनवरी से चालू हो जाएंगी। पार्किंग स्थल की कीमत तय कर दी गई है। उम्मीद है कि एक महीने में इसे जनता के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। आयुक्त ने कहा, हमारे सहायक कार्यकारी इंजीनियरों ने कब्जे में लेने से पहले इमारत की गुणवत्ता जांच पूरी नहीं की है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि निगम किसी भी परिस्थिति में मुश्किल में न पड़े। सूत्रों ने कहा कि निगम के इंजीनियर जानबूझकर मल्टी-लेवल पार्किंग परिसर को अपने कब्जे में लेने में देरी कर रहे हैं। शिवमोग्गा नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि स्मार्ट सिटी पर मेसकॉम का 10 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। जब तक वे इसे चुका नहीं देते, हम इसे अपने कब्जे में नहीं ले सकते। इसके अलावा, कोई अन्य मुद्दा नहीं है।
सत्यापन का काम पूरा
उन्होंने बताया कि इमारत से संबंधित फाइलों का सत्यापन पूरा हो चुका है। हमारी मुख्य प्राथमिकता नीलामी के जरिए 123 साल की अवधि के लिए स्ट्रीट वेंडरों के लिए 118 स्टॉल को लीज पर देना है। दुकान के आकार के आधार पर पांच हजार रुपए का मासिक किराया तय किया गया है और इसे तीन साल में एक बार संशोधित किए जाने की संभावना है। चार पहिया वाहन के लिए प्रति घंटे 20 रुपए और दो पहिया वाहन के लिए 10 रुपए किराया तय किया जा सकता है। आने वाले दिनों में इसमें बदलाव हो सकता है। जनवरी 2025 के अंत तक इसे आम जनता के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। करीब 176 कारें और 78 बाइक खड़ी की जा सकती हैं। तहखाने में 44 कारें और 78 दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकते हैं, जबकि पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर 44-44 कारें खड़ी की जा सकती हैं। ग्राउंड फ्लोर फल और फूल विक्रेताओं के लिए है। कुल निर्मित क्षेत्रफल 10,506 वर्ग मीटर है। इसे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 25 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।

Hindi News / Hubli / विभागों की आपसी खींचतान में अटका मल्टी लेवल पार्किंग टर्मिनल का काम

ट्रेंडिंग वीडियो