शहर में मास्क की कमी[typography_font:14pt;” >हुब्बल्लीवाणिज्य नगरी हुब्बल्ली में मास्क नहीं मिल रहे हैं। मेडिल स्टोर्स में पूछने पर मास्क नो आस्क कह रहे हैं। वैश्विक स्तर पर छाए कोरोना या फिर कोविड-19 बीमारी के काले साए के चलते सतर्कता कार्रवाई के उद्देश्य से मास्क पहनने के स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं परन्तु राज्य का दूसरा सबसे बड़ा महानगर निगम के नाम से जाने जाने वाले वाणिज्य नगरी हुब्बल्ली में मात्र लोगों को मेडिकल शॉप में मास्क नहीं मिल रहे हैं। इसके अलावा कुछ ही मेडिकल शॉप में मात्र मास्क के दाम अत्यधिक हैं। दस रुपए में मिलने वाला मास्क अब सौ रुपए पार हुआ है। इसके अलावा आम जनता मास्क खरीदने से पीछे हट रहे हैं। अधिकतर मेडिकल शॉप में मास्क पूछने पर आर्डन किया है कहते हैं। या फिर कपड़ों की दुकान में तथा आप ही तैयार कर ली दिए कह रहे हैं, जो लोगों की नाराजगी का कारण बना है।