इसके साथ ही हल्दी की खेती का रकबा भी बढ़ रहा है, जबकि इलायची की खेती स्थिर बनी हुई है। सुपारी की खेती का रकबा बढऩे से काली मिर्च का उत्पादन भी बढ़ा है। बागलकोट और विजयपुर जिलों में अजवाइन का रकबा बढ़ा है लेकिन अधिक बारिश और कम उपज के कारण पारंपरिक वर्षा आधारित ब्याडगी मिर्च की खेती का रकबा इस बार कम हो सकता है।
अदरक, काली मिर्च और हल्दी की खेती में कर्नाटक देश में शीर्ष पांच में है। राज्य में 4.11 लाख हेक्टेयर भूमि से 7.7 लाख टन मसालों का उत्पादन किया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में 1.34 लाख हेक्टेयर भूमि से 1.80 लाख टन मिर्च तथा 20,684 हेक्टेयर भूमि से 1.29 लाख टन हल्दी का उत्पादन किया गया। देश ने वर्ष 2023-24 में 36,956 करोड़ रुपए मूल्य के मसालों तथा मसाला उत्पादों का निर्यात किया है।