एपीएमसी आज से तीन दिन रहेगा बंद[typography_font:14pt;” >हुब्बल्लीकोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कारण अमरगोल स्थित कृषि उपज मंडी (एपीएमसी) को गुरुवार से तीन दिन तक बंद करने का मंड़ी प्रशासन मंडल ने फैसला लिया है। एपीएमसी अध्यक्ष रमाचंद्र जाधव की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीन दिन तक मंड़ी बंद करने का निर्णय किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एक सप्ताह तक मंडी बंद करने पर चर्चा की गई परन्तु इसके लिए कुछ व्यापारियों ने आपत्ति जताई। केवल सब्जी मंड़ी बंद करने से कुछ नहीं होगा सभी व्यापार को बंद करने की मांग की गई। इसके बाद एपीएमसी में चलने वाले हर कारोबार को तीन दिन तक बंद करने का फैसला लिया गया। अध्यक्ष ने बताया कि बंद को जारी रखने के बारे में बाद में निर्णय किया जाएगा। इससे पहले महानगर निगम स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस फैलने के बारे में तथा सतर्कता कार्रवाईयों के बारे में जानकारी दी। बैठक में व्यापारी संघ के सदस्य तथा एपीएमसी सदस्य उपस्थित थे।