scriptकिष्किन्धा में एक शाम बजरंग बली के नाम भजन संध्या 28 को, राजस्थान के कलाकार देंगे भजनों की प्रस्तुति | An evening in Kishkinda in the name of Bajrang Bali Bhajan Sandhya on 28th, artists from Rajasthan will present Bhajans | Patrika News
हुबली

किष्किन्धा में एक शाम बजरंग बली के नाम भजन संध्या 28 को, राजस्थान के कलाकार देंगे भजनों की प्रस्तुति

हुब्बल्ली समेत कर्नाटक के विभिन्न स्थानों से शामिल होंगे भक्त

हुबलीDec 21, 2024 / 07:00 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

हनुमान जन्मभूमि अंजनीपर्वत किष्किन्धा के पीठाधिपति विद्यादास महाराज

हनुमान जन्मभूमि अंजनीपर्वत किष्किन्धा के पीठाधिपति विद्यादास महाराज

विजयान्द्रि पर्वत किष्किन्धा में 28 दिसंबर को एक शाम बजरंग बली के नाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। हनुमान जन्मभूमि अंजनी पर्वत किष्किन्धा के पीठाधिपति विद्यादास महाराज के सान्निध्य में आयोजित भजन संध्या में राजस्थान के जोधपुर के भजन गायक कुलदीप ओझा एंड पार्टी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
अखंड रामायण पाठ का वार्षिक महोत्सव
वीरान्जनेय सेवा समिति ट्रस्ट की मेजबानी में आयोजित इस कार्यक्रम में विजयान्द्रि पर्वत किष्किन्धा मंदिर में 28 दिसंबर को साय.ं 7 बजे से 9 बजे तक सुन्दरकाण्ड एवं रात्रि 9.30 बजे से जागरण का आयोजन होगा। ट्रस्ट के संरक्षक वी.आर. पाटिल एवं शेरसिंह परमार है। अखंड रामायण पाठ के वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में एक शाम बजरंग बली के नाम भजन संध्या का आयोजन रखा गया है।
दो साल से अखंड रामचरितमानस पाठ
समारोह कोप्पल जिले के कासनकंडी के तिम्मप्पामट्टी विजयान्द्रि पर्वत किष्किन्धा में रखा गया है। मुख्य सहयोगी तनुष इस्पात के कैलाश व्यास है। किष्किन्धा क्षेत्र में 16 नवबंर 2022 से 24 घंटे अखंड रामचरितमानस पाठ चल रहा है। हुब्बल्ली के साथ ही उत्तर कर्नाटक के विभिन्न शहरों से भक्तगण इस आयोजन में शामिल होंगे। बेंगलूरु समेत अन्य स्थानों से भी भक्त शरीक होंगे।

Hindi News / Hubli / किष्किन्धा में एक शाम बजरंग बली के नाम भजन संध्या 28 को, राजस्थान के कलाकार देंगे भजनों की प्रस्तुति

ट्रेंडिंग वीडियो