scriptधार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सहभागी बनने के साथ ही संस्कार एवं संस्कृति को आगे बढ़ा रहे | Patrika News
हुबली

धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सहभागी बनने के साथ ही संस्कार एवं संस्कृति को आगे बढ़ा रहे

सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली

हुबलीDec 06, 2024 / 06:51 pm

ASHOK SINGH RAJPUROHIT

सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली

सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली

धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सहभागी बनने के साथ संस्कार एवं संस्कृति को आगे बढ़ाने में सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली विशेष सेवाएं दे रहा हैं। करीब चार महीने पहले गठित इस संस्था केे जरिए नई पीढ़ी को धर्म से जोड़े रखने के साथ ही उन्हें संस्कारवान बनाने की दिशा में विशेष कार्य किया जा रहा है। मौजूदा समय में ट्रस्ट हुब्बल्ली में कार्यरत है लेकिन आने वाले दिनों में कर्नाटक के अन्य शहरों एवं जिलों में इसके विस्तार की योजना है।
सभी समाजों को साथ जोड़ा
सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली के संस्थापक अध्यक्ष जीतेन्द्र मजेठिया ने बताया कि ट्रस्ट के गठन से पहले हमने रामदेव मरुधर समाज, अग्रवाल समाज, माहेश्वरी समाज, गुजराती समाज, पाटीदार समाज, पंजाबी एवं सिंधी समाज को जोड़कर एक मंच पर लाया है। इसके बाद अब आगामी दिनों में सबके साथ मिलकर कई धार्मिक, सामाजिक आयोजन किए जाएंगे।
अयोध्या यात्रा प्रस्तावित
ट्रस्ट के सचिव अशोक गोयल ने बताया कि ट्रस्ट की मेजबानी में गायत्री तपोवन भूमि में चण्डी हवन का आयोजन किया गया। इसमें सभी समाज के लोग परिवार के साथ शामिल हुए। पालीकोप्पा शिवशक्ति धाम की यात्रा भी की। वीआरएल समूह के प्रबंध निदेशक आनंद संकेश्वर भी इस आयोजन में शामिल हुए। इसी कार्यक्रम के दौरान रमिला मजेठिया, कश्यप मजेठिया एवं नंदिनी मजेठिया ने अगले साल फरवरी-मार्च में अयोध्या, प्रयागराज एवं काशी समेत आसपास के तीर्थस्थलों की यात्रा का प्रस्ताव दिया। हालांकि अभी इसे अंतिम रूप दिया जाना है। यह एक सप्ताह की यात्रा विशेष ट्रेन के माध्यम से की जाएगी।
गीता पथ दर्शन कार्यक्रम
ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष दूदाराम चौधरी एवं कोषाध्यक्ष अमृत पटेल ने बताया कि ट्रस्ट की मेजबानी में 11 दिसंबर को गीता पथ दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। भागवताचार्य आशीष व्यास तथा मोटिवेशनल स्पीकर रमेश आंजणा युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। इसके तहत संस्कारों के साथ ही परिवार की मजबूती पर जोर दिया जाएगा। जीओ गीता के संग, सीखो जीने का ढंंग नामक यह कार्यक्रम अपने आप में अनूठा होगा।
युवा एवं महिला संगठन
इसके साथ ही सनातन युवा संगठन का गठन भी किया गया है जिसमें प्रशांत ठक्कर चैयरमेन एवं मनीष सेजपाल को-चैयरमेन बनाए गए हैं। जल्द ही सनातन महिला मंडल का गठन भी किया जाएगा। गीता पथ दर्शन को लेकर पंजीयन एवं प्रशासन कमेटी का गठन किया गया है जिसमें विनय अग्रवाल, निकेत सिंघानिया, विवेक लड्डा, कानाराम चौध्ररी, मोहन देवासी, रोहित पटेल, चिंंंतन पटेल, रिड़मलसिंह सोलंंकी, कैलाश पोंडा, अतुल बाहेती, किरण ललवानी, कृष्ण कुमार चौधरी, वैभव भूतड़ा एवं लालाराम चौधरी को शामिल किया गया है।
ट्रस्ट के पदाधिकारी
सनातन सेवा संगठन चैरिटेबल ट्रस्ट हुब्बल्ली के संस्थापक अध्यक्ष जीतेन्द्र मजेठिया है। सुरेश अग्रवाल अध्यक्ष, दूदाराम चौधरी उपाध्यक्ष, अशोक गोयल सचिव, मालाराम देवासी सह सचिव एवं अमृत पटेल कोषाध्यक्ष के साथ ही कमल मेहता एवं नरेश शाह भी बोर्ड ऑफ ट्रस्टिज में शामिल है। इसके साथ ही बाबूलाल सीरवी, गिरीश उपाध्याय, किशोर पटेल, कांतिलाल पुरोहित, रमण सिंघानिया, किशोर माकडिय़ा, चम्पालाल सोनी, बाबूलाल प्रजापत एवं मोहन सुथार सलाहकार समिति के सदस्य है।

Hindi News / Hubli / धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में सहभागी बनने के साथ ही संस्कार एवं संस्कृति को आगे बढ़ा रहे

ट्रेंडिंग वीडियो