दरअसल,
राजस्थान सरकार ने 28 आइएएस और 45 आइपीएस और 29 भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का प्रमोशन किया है। रिया डाबी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी है और उन्होंने 15वीं रैंक हासिल की थी। ट्रेनिंग के बाद उन्हें पहली पोस्टिंग अलवर में मिली थी। जिसके बाद भजनलाल सरकार ने उदयपुर तबदला कर दिया था।
प्रदेश की चर्चित आईएएस टीना डाबी का सरकार ने प्रमोशन किया है। उन्होंने 22 साल की उम्र में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी। साथ ही आईएएस ट्रेनिंग के दौरान भी बेस्ट ट्रेनी ऑफिसर का अवॉर्ड भी जीता। वे राजस्थान कैडर 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। फिलहाल टीना बाड़मेर में पोस्टेड है।
28 IAS का हुआ प्रमोशन
IAS: प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत अबोव सुपरटाइम वेतन शृंखला से मुख्य सचिव वेतन शृंखला में पदोन्नत हुए हैं। मंजू राजपाल और देबाशीष पृष्टी अबोव सुपरटाइम वेतन शृंखला में, कुमारपाल गौतम, विश्राम मीणा सुपरटाइम में, ओम प्रकाश कसेरा, रुक्मणि रियार, सिद्धार्थ सियाग, हिमांशु गुप्ता, नमित मेहता, टीकमचंद बोहरा, हरजीलाल अटल चयन वेतन शृंखला में पदोन्नत हुए हैं।
टीना डाबी, अतहर आमिर उल शफी खान (प्रोफार्मा पदोन्नति), जसमीत सिंह संधू, डॉ. अमित यादव, प्रताप सिंह, डॉ. मंजू, डॉ. रविन्द्र गोस्वामी, रोहिताश्व सिंह तोमर, अर्तिका शुक्ला को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है। गौरव बुडानिया, रिया डाबी, रविकुमार, आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ, जुईकर प्रतीक चंद्रशेखर, सालुखे गौरव रविन्द्र को कनिष्ठ वेतन शृंखला से वरिष्ठ वेतन शृंखला में पदोन्नत किया है।