दरअसल कोरोना महामारी का दौर हर किसी के लिए बहुत कठिन था। हर तरफ तबाही मची हुई थी और इस दौरान काम करना बड़ी चुनौती थी। बस महामारी के इसी दौर में कड़ी मेहनत के लिए बॉस अपने कर्मचारियों का धन्यवाद करना चाहता था।
यह भी पढ़ें – कभी वित्त मंत्री के तौर पर 6 अरब डॉलर का बजट पेश करने वाला शख्स अब ‘ड्राइवर’ बनने को मजबूर
लूई वीटॉन की बैग किया गिफ्ट
कर्मचारियों को धन्यवाद देने के लिए एक बॉस ने चौंकाने वाला काम किया। बॉस ने अपने सभी कर्मचारियों को शानदार लूई वीटॉन (Louis Vuitton) का एक-एक बैग उपहार में दिया है, जिसकी कीमत एक लाख रुपए से भी ज्यादा है।
चौंक गए सभी कर्मचारी
ये मामला कनाडा का है। जहां एक डेंटिस्ट डॉ. यूसुफ चाबन (Dr Yousif Chaaban) ने कोरोना महामारी के बीच अपने कर्मचारियों को थैंक्यू कहने के लिए उन्हें एक महंगा तोहफा देने का मन बनाया। अपनी टीम के हर सदस्य के लिए उन्होंने बड़े और महंगे ब्रांड के बैग खरीदे। इनकी कीमत £1,000 (एक लाख रुपए से ज्यादा) प्रति बैग से ज्यादा है।
अल्बर्टा के एडमॉन्टन में ऑक्सफोर्ड डेंटल के ओनर और डेंटिस्ट को एक वीडियो में सिंपल बिहैवियर के साथ फिल्माया गया था जो अब वायरल हो गया है।
कंपनी की ओर से पोस्ट किए गए एक टिकटॉक वीडियो में देखा जा सकता है कि डेंटिस्ट ने अपने कर्मचारियों पर खूब पैसे लुटाए, जिसकी वजह से डॉ. चाबन को अब तक का सबसे अच्छा बॉस करार दिया गया है।
यह भी पढ़ें – पति ने किया कुछ ऐसा काम, खुश होकर पत्नी ने गिफ्ट कर दी 5 करोड़ की लग्जरी कार