प्राय: बेडरूम में बेड के सामने शीशा (Mirror) होता है जिसमें उस बेड की तथा उस बिस्तर पर वालों का प्रतिबिम्ब दिखाई देता है। ऐसा होना उस घर में रहने वालों के लिए अशुभ फल लाता है। सोते हुए व्यक्ति का प्रतिबिम्ब शीशे में दिखना उसके रिश्तों को तो खराब करता ही है, साथ में घर में नेगेटिविटी भी लाता है। इसलिए यदि आपके घर में भी इस तरह शीशा लगा हुआ है तो उसे कहीं दूसरे स्थान पर रख दें अथवा उसे कपड़े से ढंक दें। इससे वास्तु दोष दूर हो जाएगा।
कुछ लोग अपने घर में देवी-देवताओं, धार्मिक स्थलों, हिंसक जानवरों (यथा शेर, कुत्ते आदि), युद्ध तथा मन को विचलित करने वाले दृश्यों के चित्र लगाते हैं। ऐसा करना भी वास्तु दोष का कारण बनता है। ऐसा करना व्यक्ति को उद्वेलित करता है तथा उसका मन अशांत हो उठता है जिसकी परिणति जीवन में अशांति के रूप में होती है।
आजकल बेडरूम में अटैच्ड लैट-बाथ का सिस्टम चलन में है। ऐसा नहीं होने पर घर में नेगेटिविटी आती है और उस रूम में रहने वाले लोगों की मानसिकता को नकारात्मक बना कर उनके बीच झगड़ों जैसी स्थिति बना देती है। अगर आपके घर में भी ऐसा ही है तो उसका दरवाजा हमेशा बंद रखें। साथ ही लैट-बाथ को साफ-सुथरा रखें और वहां की गंदी स्मैल को बाहर निकालने के लिए एग्जास्ट फैन का प्रयोग करें।
यदि आप अपने बेडरूम में तस्वीरें लगाना ही चाहते हैं तो सुंदर पक्षियों के जोड़े की लगा सकते हैं, देवी-देवताओं में राधा-कृष्ण की लगा सकते हैं, अथवा ऐसा कोई भी चित्र जो मन को सुकून देता है, प्रणय की भावनाओं को जगाता हो, लगा सकते हैं।