किसने जीती लॉटरी?
लॉटरी जीतने वाला आदमी अमरीका के मैसाचुसेट्स (Massachusetts) राज्य के फॉल रिवर (Fall River) शहर का निवासी है। उसका नाम रेमंड रॉबर्ट्स सीनियर (Raymond Roberts Sr.) है।
भारत में है एक रहस्य्मयी गुफा, दूसरे छोर का किसी को नहीं पता
कितना मिलेगा इनाम?
रेमंड रॉबर्ट्स सीनियर को लॉटरी जीतने पर बम्पर इनाम मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार रेमंड को भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 19.35 करोड़ रुपये की लॉटरी लगी। ऐसे में उसको ज़िंदगीभर के लिए हर साल 1.24 करोड़ रुपये (1,50,000 अमरीकी डॉलर्स) मिलेंगे।
कैसे जीती लॉटरी?
रेमंड ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि उसने अपने अंतर्बोध (Intuition) की बदौलत यह लॉटरी जीती। रेमंड ने बताया कि उसने अपने अंतर्बोध की बात सुनते हुए एक की बजाय 6 लॉटरी टिकट्स खरीदे। इन सभी टिकट्स में एक कॉमन बात थी। रेमंड ने बताया कि सभी टिकट्स के नंबर्स का कॉम्बिनेशन एनिवर्सरी डेट्स या बर्थडे डेट्स से मिलता है। रेमंड ने यह भी बताया कि उसने सभी टिकट्स 14 दिसंबर के लिए खरीदे, क्योंकि वह 14 दिसंबर को खास दिन मानता है।
इनाम में जीते हुए पैसों का सबसे पहले इस काम के लिए होगा इस्तेमाल
रेमंड से जब यह पुछा गया कि उसकी जीते हुए पैसों का कहा इस्तेमाल करने की इच्छा है? इसका जवाब देते हुए रेमंड ने बताया कि जीते हुए पैसों से वह सबसे पहले अपने लिए एक मोटरसाइकिल खरीदेगा।