इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जाहिर की बड़ी चिंता
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रिक वाहनों ( electric cars ) को लेकर जताई चिंता।
इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल से दोगुनी हो जाएगी वैश्विक बिजली की मांग।
अगले 20 वर्षों में संभवता इलेक्ट्रिक कारों का ही होगा पूरा वक्त।
Tesla CEO Elon Musk raises concern over electric cars and electricity demand
नई दिल्ली। ऐसे वक्त में जब दुनिया में वायु प्रदूषण को दूर करने और पारंपरिक ईंधन के पर्याय अपनाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों पर पूरा फोकस किया जा रहा है, दुनिया की दिग्गज हस्ती ने भविष्य को लेकर एक बड़ी चिंता जाहिर की है। टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने बताया कि इलेक्ट्रिक कारें ( electric cars ) भविष्य में वैश्विक बिजली की मांग को दोगुना कर देंगी, जिसके लिए तैयार रहने की जरूरत है।
मस्क ने बर्लिन स्थित प्रकाशक एक्सल स्प्रिंगर द्वारा आयोजित एक वार्ता में कहा कि टिकाऊ ऊर्जा की उपलब्धता को बढ़ाना एक बड़ी चुनौती है क्योंकि कारों के कंबस्टन इंजन से बैटरी चालित इलेक्ट्रिक मोटरों की ओर कदम में दो दशक लगेंगे।
मस्क ने एक वेबसाइट पर की गई चर्चा में कहा, “कारों को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होने में 20 साल लगेंगे। यह फोन की तरह है, आप इन्हें एक साथ नहीं बदल सकते। करीब पांच फीसदी वाहनों को हर साल बदल दिया जाता है।”
उन्होंने कहा कि एक बार इलेक्ट्रिक कारों के ही मानदंड बन जाने के बाद, पवन और सौर जैसे रुक-रुक कर पैदा होने वाले ऊर्जा स्रोतों से बिजली का भंडारण करना होगा और शायद इसके लिए बैटरी तकनीक का माध्यम अपनाना पड़े। उन्होंने कहा, “बड़े बैटरी पैक के साथ, दोनों चीजों को संयुक्त करने की आवश्यकता है। यानी बैटरी पैक और सौर ऊर्जा के साथ पवन ऊर्जा।”
टेस्ला ने हाल ही में पश्चिमी यूरोप में बिजली का व्यापार करने के लिए लाइसेंस प्राप्त कर लिया है, और कंपनी जर्मनी में ग्राहकों को अपनी कारों में टेस्ला बिजली का उपयोग करने के बारे में भी सर्वेक्षण कर रही है।
Hindi News / Hot On Web / इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को लेकर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने जाहिर की बड़ी चिंता