ऑनलाइन फूड सर्विस मुहैया कराने वाली कम्पनी ने खुद सोनू के फेस को अपनी ब्राडिंग के लिए इस्तेमाल किया है तो वहीं फेमस चिप्स कम्पनी लेज भी इस मौके को भुनाने से नहीं चूकी। सोनू की स्माइल पर मशहूर चिप्स बनाने वाली कंपनी लेज ( Lays ) ने अपने चिप्स के रैपर पर उनकी फोटो शेयर की है।
सोनू का यह वायरल वीडियो एक टिकटॉक यूजर ने शेयर किया था। वीडियो बनाने वाले शख्स दानिश अंसारी ने कई सवाल किए लेकिन इन सभी का जवाब सोनू ने एक ही अंदाज में दिया। हर सवाल का जवाब देते हुए सोनू ( Sonu ) शानदार तरीके से खिलखिला रहा था।
इस वीडियो में दानिश उनसे उनकी सैलरी के बारे में पूछते हैं तो वो बताते हैं कि उन्हें 12 घंटे काम करने पर प्रतिदिन 350 रुपये मिलते हैं। इसके बावजूद भी उन्हें अपनी कम्पनी से किसी तरह की कोई समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि वो कंपनी के साथ बेहद खुश हैं।
स्माइल करते हुए सोनू का वीडियो को लोगों को काफी पसंद आया। यह वीडियो कुछ ही घंटो में पूरे देश में वायरल हो गए। बताया जा रहा है कि अपने वीडियो के बाद से उन्हें कई कंपनियों ने अपने एड के लिए ऑफर किया है।इस वीडियो की लोकप्रियता के बाद से कंपनियां लगातार सोनू से संपर्क कर रही हैं।
हालांकि कंपनी ( Company ) की ओर से अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है कि इसके लिए उन्होंने सोनू के साथ किसी तरह का कोई करार किया है कि या नहीं। लेकिन उनकी बढ़ती लोकप्रियता को कम्पनियां दोनों हाथ से लपकने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।