scriptइस आदमी को मिला ‘दुनिया की बेस्ट मां’ का अवार्ड, अनाथ के लिए छोड़ दी थी लाखों की नौकरी | Single Father Honoured with 'World's Best Mommy' award | Patrika News
हॉट ऑन वेब

इस आदमी को मिला ‘दुनिया की बेस्ट मां’ का अवार्ड, अनाथ के लिए छोड़ दी थी लाखों की नौकरी

एक पिता को मिला World’s Best Mommy’ का अवार्ड
International Women’s Day पर किया गया सम्मानित

Mar 08, 2020 / 05:10 pm

Vivhav Shukla

single_father_honoured_with_worlds_best_mommy_award.jpg
नई दिल्ली। 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) मनाया जा रहा है। ये दिन महिलाओं के सम्मान के लिए मनाया जा रहा है। वहीं इस दिन महाराष्ट्र के पुणे शहर में रहने वाले आदित्य तिवारी को ‘विश्व की सर्वश्रेष्ठ मां’ ( ‘World’s Best Mommy) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। साल 2016 में आदित्य ने डाउन सिंड्रोम ( Down Syndrome) से पीड़ित एक बच्चे को गोद लिया था, जिसके लिए उन्होंने एक लंबी कानूनी और सामाजिक लड़ाई भी लड़नी पड़ी थी।

इस तस्वीर में दिख रही है लोगों को कोरोना वायरस के खात्मे की उम्मीद! जानें क्या हैं इसमें खास

अब उनके इस काम को देखते हुए उन्हें ‘दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मां’ ( ‘World’s Best Mommy) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।8 मार्च यानी आज ही के दिन बेंगलुरु में वेमपावर नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है।
आदित्य (Aditya Tiwari )बताते हैं कि जब उन्होंने डाउन सिंड्रोम से पीड़ित एक बच्चे को गोद लिया था तो सभी ने उनका विरोध किया। यहां तक की उनके घरवाले भी उनके इस फैसले से नाराज थे।लेकिन उन्होंने मन बना लिया था कि वो इस बच्चे को गोद लेगें। जिसके बाद साल 2016 में उन्होंने 22 महीने के बच्चे को गोद ले लिया। हालांकि उन्होंने इसके लिए एक लंबी कानूनी और सामाजिक लड़ाई लड़ी।

दुनिया का इकलौता ‘भूतिया घर’ जो लोगों को आता नहीं नजर, देखने को हर कोई बेताब

बता दें, आदित्य ने अपने बेटे को गोद लेने के लिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी भी छोड़ दी थी। जॉब छोड़ने के बाद उन्होंने देशभर देशभर में स्पेशल बच्चों के पेरेंट्स को काउंसिलिंग देने और मोटिवेट करने के काम में जुट गए।

Hindi News / Hot On Web / इस आदमी को मिला ‘दुनिया की बेस्ट मां’ का अवार्ड, अनाथ के लिए छोड़ दी थी लाखों की नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो