scriptशक्तिमान की धमाकेदार वापसी, अब स्पाइडर मैन और आयरन मैन की छुट्टी पक्की | shaktiman is all set to comeback in india | Patrika News
हॉट ऑन वेब

शक्तिमान की धमाकेदार वापसी, अब स्पाइडर मैन और आयरन मैन की छुट्टी पक्की

आपको 90 के दशक का वो पहला सुपरहीरो शक्तिमान तो याद ही होगा जिसे हर उम्र का व्यक्ति पसंद करता था, उस सुपरहीरो की अब फिर से वापसी हो रही है।

Mar 12, 2019 / 11:09 am

Vineet Singh

shaktiman

शक्तिमान की धमाकेदार वापसी, अब स्पाइडर मैन और आयरन मैन की छुट्टी पक्की

नई दिल्ली: 90 के दशक में भारत के सबसे चाहते किरदार ‘शक्तिमान’ फिर से वापस आ गया है। शक्तिमान ऐसा किरदार था जिसे हर बच्चा पसंद करता था और इस सीरियल को देखने के लिए इंतज़ार किया करता था। आपको बता दें कि शक्तिमान देश का पहला सुपरहीरो भी है जिसे दर्शकों का ज़बरदस्त प्यार मिल चुका है।
दरियादिली दिखाकर 1 मिनट में 61 करोड़ का मालिक बना शख्स, भगवान को कहा शुक्रिया

दरअसल शक्तिमान इस बार टीवी पर नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर वापसी कर रहा है, जी हां इस बार शक्तिमान किसी टीवी चैनल पर नहीं बल्कि यूट्यूब चैनल पर दिखाया जाएगा और इस बात की जानकारी खुद मुकेश खन्ना ने दी। लेकिन ज़रा ठहरिए, क्योंकि इस बार शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना किसी एलियन से लड़ाई करते या शहर को बचाते नज़र नहीं आएंगे।
अगर आपको लग रहा है कि मुकेश खन्ना फिर से पुराने अंदाज़ में आने वाले हैं तो ऐसा नहीं होने वाला है क्योंकि वो इस बार शक्तिमान नहीं बल्कि ‘सॉरी शक्तिमान’ लेकर आने वाले हैं जिसमें वो बच्चों को ज्ञानवर्धक बाते बताएंगे। आपको याद होगा तो पहले भी शक्तिमान के एपिसोड्स के बाद ‘सॉरी शक्तिमान’ दिखाया जाता था जिसमें वो बच्चों को काम की बातें बताते थे। मुकेश खन्ना ने 5 मार्च को इस शो का टीज़र पोस्ट किया था और यह 15 मार्च से यूट्यूब चैनल पर शुरू कर दिया जाएगा।
स्पेन की सड़कों पर खुलेआम हो रहा था गलत काम, सरकार को मजबूरन उठाना पड़ा ये कदम

पिछले एक साल से ये चर्चा हो रही थी कि शक्तिमान एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर सकता है और हुआ भी कुछ ऐसा लेकिन मुकेश खाना अभी सिर्फ सॉरी शक्तिमान ही लेकर आए हैं साथ ही उन्होंने कहा है कि पुराने वाले शक्तिमान को देखने के लिए अभी आपको थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। खैर अब देखना ये होगा कि विदेशी सुपरहीरोज़ के सामने देसी सुपरहीरो शक्तिमान को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

Hindi News / Hot On Web / शक्तिमान की धमाकेदार वापसी, अब स्पाइडर मैन और आयरन मैन की छुट्टी पक्की

ट्रेंडिंग वीडियो