scriptराजनेताओं को असली नाम नहीं बल्कि इन मजेदार नामों से जानते हैं लोग, जानिए क्यों चुनावों से पहले किया जाता है इनका नामकरण | politicians and their funny new names | Patrika News
हॉट ऑन वेब

राजनेताओं को असली नाम नहीं बल्कि इन मजेदार नामों से जानते हैं लोग, जानिए क्यों चुनावों से पहले किया जाता है इनका नामकरण

राजनेताओं के रखे जाते हैं मज़ेदार नाम
सोशल मीडिया पर है इन नामों की भरमार
चुनावों से पहले होने लगते हैं वायरल

Apr 07, 2019 / 12:55 pm

Vineet Singh

funny names

राजनेताओं को असली नाम नहीं बल्कि इन मज़ेदार नामों से जानते हैं लोग, जानिए क्यों चुनावों से पहले किया जाता है इनका नामकरण

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 को अब कुछ ही समय बाकी रह गया है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने अभी से कमर कस ली है और राजनेता चुनाव प्रचार और रैलियां कर रहे हैं, लेकिन चुनाव प्रचार में रैलियों और सभाओं के अलावा एक और माध्यम है जहां से पार्टियां वोटर्स को अपनी तरफ खींचती हैं और वो माध्यम है सोशल मीडिया। दरअसल राजनीतिक पार्टियां चुनावों से पहले social media का खूब इस्तेमाल करती हैं और मीम्स ( meme ) और फनी मैसेज की मदद से अपनी पार्टी का प्रचार करती हैं।
जब बहन ने ही जितेंद्र के ऊपर लगाया था यौन शोषण का आरोप

आपको बता दें कि चुनाव से पहले राजनेताओं को मज़ेदार नामों से बुलाया जाने लगता है और उनपर मीम्स और मैसेज भी बनाए जाते हैं जिन्हें खूब शेयर किया जाता है। सोशल मीडिया पर राजनताओं के मज़ेदार नामों की भरमार है ऐसे में आज हम आपको इन्हीं में से कुछ नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं।
पप्पू : अगर आप किसी से पूछें कि पप्पू किसका नाम है तो लोग आसानी से समझ जाएंगे। दरअसल सोशल मीडिया पर इस नाम को एक ख़ास राजनीतिक पार्टी और राजनेता के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह नाम क्यों रखा गया है इस बात को शायद नाम रखने वाला ही जानता होगा लेकिन ये नाम जहां लोगों को गुदगुदाता है तो वहीं कुछ को इस नाम से काफी दिक्कत होती है।
चौकीदार : आजकल चौकीदार नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इस नाम का इस्तेमाल लोग अपने पोस्ट और वीडियो में कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस नाम की मानो बाढ़ सी आ गई है और लोग अपने नाम के साथ भी इस शब्द को जोड़ रहे हैं। अगर आप राजनीति में ज़रा सी भी दिलचस्पी रखते हैं तो आप आसानी से समझ सकते हैं कि ये अनोखा और मज़ेदार नाम किस मकसद से और किसके लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
चाराचोर : चारा क्या होता है इसके बारे में तो आप सभी जानते होंगे लेकिन चारा चोर का नाम सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर है और शायद आपमें से बहुत सारे लोग ये भी जानते होंगे कि यह नाम किस नेता के लिए इस्तेमाल किया जाता है, आज से कुछ समय पहले इस नाम ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था।
कन्हैया : वैसे तो भगवान श्री कृष्ण को लोग कन्हैया के नाम से जानते हैं लेकिन राजनीति के गलियारे में भी ये नाम काफी पॉपुलर है और शायद आप अगर अपने दिमाग पर थोड़ा ज़ोर लगाएं तो समझ जाएंगे कि सोशल मीडिया पर लोग कन्हैया शब्द का इस्तेमाल किस नेता के लिए करते हैं।
इतना तेज़ म्यूजिक बजाया कि सदमें में आकर मगरमच्छ की मौत, बेहद चौंकाने वाला है मामला

आपको बता दें कि ये नाम आम जनता के जरिए ही रखे जाते हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें इतना ज्यादा शेयर किया जाता है कि लोगों के बीच ये काफी पॉपुलर हो जाते हैं और फिर राजनीतिक पार्टियां ( political parties ) भी इन नामों का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए करने लगती हैं।

Hindi News / Hot On Web / राजनेताओं को असली नाम नहीं बल्कि इन मजेदार नामों से जानते हैं लोग, जानिए क्यों चुनावों से पहले किया जाता है इनका नामकरण

ट्रेंडिंग वीडियो