अगर आपकी छोटी उंगली पर बने तीन भागों में से सबसे पहले भाग अधिक लंबा है, तो आप लोगों का अधिक आकर्षण पाने वाले इंसान हैं। आपके बात करने के तरीके से लोग बेहद प्रभावित होते हैं। आप खुद भी गहराई से लोगों को परख लेते हैं।
अगर छोटी उंगली का बीच वाला भाग पहले भाग से और तीसरे भाग से भी लंबा हो, तो ऐसे लोग ‘केयरिंग’ होते हैं। दूसरों का ध्यान ये खुद से भी पहले रखना पसंद करते हैं, लेकिन ऐसे लोग काफी कम मिलते हैं।
अगर किसी की छोटी उंगली का आखिरी वाला भाग सबसे छोटा है, तो यह उनकी कमी नहीं बल्कि अच्छाई को दर्शाता है। ये लोग सबके प्रति वफादार होते हैं। ये बातचीत करने में भी अच्छे होते हैं।
अगर कनिष्ठा उंगली के तीनों भाग छोटे हैं, यानि उंगली काफी छोटी है तो ऐसे लोग भीड़ में खो जाने वाले होते हैं। इनका आस-पास होना या ना होना, एक ही बात है। ये कम मशहूर लोगों की श्रेणी में आते हैं।
लेकिन अगर पहला और आखिरी भाग लंबा है लेकिन छोटी उंगली के बीच वाला सेक्शन छोटा है, तो ऐसे लोग ढीठ होते हैं। बेहद हठी स्वभाव के होते हैं। इन्हें किसी भी तरह का बदलाव पसंद नहीं आता है।
अगर बीच के बजाय, आखिरी वाला भाग छोटा हो तो यह फिर भी सही होता है। ऐसे लोगों पर आप आंख बंद करके विश्वास कर सकते हैं। ये लोग ईमानदार होते हैं।