scriptOptical Illusion: इस तस्वीर में छिपा हुआ है एक टेबल लैंप, अगर दिमाग तेज है तो 8 सेकंड में खोज निकालिए | Optical Illusion: Can You find The Hidden Lamp In 8 Seconds? | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपा हुआ है एक टेबल लैंप, अगर दिमाग तेज है तो 8 सेकंड में खोज निकालिए

Optical Illusion: इन दिनों इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें खूब देखने को मिल रही हैं। आप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें लोगों के दिमाग का कसरत कराती हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी हीं कंफ्यूज कर देने वाली तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको टेबल लैंप ढूंढना है।

Oct 22, 2022 / 05:11 pm

Archana Keshri

Can You find The Hidden Lamp In 8 Seconds?

Can You find The Hidden Lamp In 8 Seconds?

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। इन दिनों इंटरनेट पर ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। ये ऐसी तस्वीरें होती हैं, जिनमें कई बार हमें जो दिखता है, वो होता नहीं है और जो होता है, वो हमारी आंखें देख नहीं पाती हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद ज्यादातर लोगों का दिमाग घूम जाता है। ऑप्टिकल इल्यूजन का मतलब आखों को धोखा। इन तस्वीरों को देखकर लोगों के लिए सही जवाब देना मुश्किल होता है। ऐसी ही एक तस्वीर हम आपके लिए लेकर आएं हैं, जिसके सवाल का जवाब आपको देना है।
इस तस्वीर में ढेर सारा सामान दिखाई दे रहा है। तस्वीर में ज्यादातर ‘Beach’ पर ले जाने वाली चीजें दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में रेत, बाल्टी, कंघी, चश्मा, गेंद, घोड़े वाला खिलौना और टेडी के साथ-साथ कई अजीबो गरीब चीजें भी शामिल हैं। जैसे कि इंजेक्शन, थर्मामीटर, कड़ाई और न जाने क्या-क्या चीजें पड़ी हुई हैं। मगर इन सामानों में आपको कहीं पर ‘टेबल लैंप’ दिखाई दे रहा है? इस तस्वीर में आपको टेबल लैंप ढूंढना है। इसके लिए आपको 8 सेकंड दिए जा रहे हैं। तो आपका समय शुरू होता है अब…
क्या आपको टेबल लैंप दिखाई दिया? अब आपको तस्वीर में टेबल लैंप मिल गया है तो आपको बहुत-बहुत बधाई। अगर आपको अभी भी टेबल लैंप नहीं दिखाई दे रहा है तो कोई बात नहीं, हम आपको बताते हैं कि आखिर ये टेबल लैंप कहा छिपा हुआ है। अगर आप घोड़े वाले खिलौने की तरफ नजर दौड़ाएंगे तो शायद आपको टेबल लैंप दिखाई दे जाए। अगर अभी भी आप टेबल लैंप को नहीं ढूंढ पाए हैं तो नीचे दी गई तस्वीर में आपको टेबल लैंप जरूर दिखाई दे जाएगा।

Hindi News / Hot On Web / Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपा हुआ है एक टेबल लैंप, अगर दिमाग तेज है तो 8 सेकंड में खोज निकालिए

ट्रेंडिंग वीडियो