scriptफुटबॉल की वजह से हुआ मोटरसाइकिल एक्सीडेंट, देखें वीडियो | Motorcycle accident because of football, watch video and see how | Patrika News
हॉट ऑन वेब

फुटबॉल की वजह से हुआ मोटरसाइकिल एक्सीडेंट, देखें वीडियो

Motorcycle Accident Because Of Football: मोटरसाइकिल के एक्सीडेंट की कई वजहें हो सकती हैं। पर क्या आपने कभी किसी फुटबॉल की वजह से एक मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट होते देखा है? शायद नहीं। तो आइए देखते हैं ऐसा ही एक मामला।

Nov 04, 2023 / 02:05 pm

Tanay Mishra

motorcycle_accident_because_of_football_1.jpg

Motorcycle accident because of football

दुनिया में अक्सर ही एक्सीडेंट के कई मामले देखने को मिलते हैं। हालांकि सभी एक्सीडेंट्स जानलेवा नहीं होते, पर फिर भी ये खतरनाक होते हैं। एक्सीडेंट्स होने की कई वजहें हो सकती हैं। आज के इस सोशल मीडिया के दौर में अक्सर ही हमें कई वीडियो देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया ने जैसे दुनिया को हमारे स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ला दिया है और घर बैठे ही कई वीडियो देखने को मिल जाते हैं। अक्सर ही सोशल मीडिया पर हमें एक्सीडेंट के भी वीडियो देखने को मिलते हैं। कई एक्सीडेंट्स तो ऐसी वजहों से होते हैं जिनके बारे में सोचा भी नहीं होता। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसमें एक फुटबॉल की वजह से मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो जाता है।


लड़के की फुटबॉल से हुआ मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट

सोशल मीडिया पर एक हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक गली में रात के समय 2 लड़के फुटबॉल खेल रहे होते हैं। तभी अचानक से उन्हें मोटरसाइकिल की आवाज़ सुनाई देती है तो वो बीच सड़क से हट जाते हैं। तभी 2 मोटरसाइकिल सवार तेज़ी से आते हैं। उन्हें आता देख लड़का फुटबॉल को किक मारकर सड़क के बीच कर देता है और फुटबॉल एक मोटरसाइकिल के नीच आ जाती है, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और मोटरसाइकिल सवार शख्स अपनी मोटरसाइकिल के साथ आगे जाकर गिर जाता है।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

https://twitter.com/cctvidiots/status/1720641414692803052?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

शख्स ने स्ट्रीट परफॉर्मर के साथ की बदसलूकी, मिला सबक

Hindi News / Hot On Web / फुटबॉल की वजह से हुआ मोटरसाइकिल एक्सीडेंट, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो