अब कोरोना पूरी दुनिया के लिए सिरदर्द बन चुका है। इसी बीच एक विडियो ( Video ) काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हजारों बंदर आपस में लड़ रहे हैं। यह लड़ाई खाने के लिए हो रही है और वो भी सिर्फ एक केले के लिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया गया।
जंगल में कुत्ते ने दो शेरों को ललकारा, हवा में गोता लगाकर किया Attack..देखें पूरा Video
एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना थाईलैंड ( Thailand ) के लॉप बुरि जिले की है। जो कि एक टूरिस्ट हब हैं। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से यहां बीते कई दिनों से कोई नहीं आ रहा। ऐसे में बंदरों को खाने के लिए भी कुछ नहीं पाया और बंदरों की लड़ाई इसी का नतीजा है। एक केला बंदर के हाथ लगा और सब उसके पीछे भाग लिए।
बंदरों ( Monkey ) के इस आतंक को देख यहां के स्थानीय लोगों में भी दहशत फैली हुई है। एक स्थानीय नागरिक ने कहा कि वो यहां पिछले कई साल से रह रहे हैं लेकिन आज तक उन्होंने बंदरों को एक केले के लिए इतने भयंकर तरीके से आपस में भिड़ते नहीं देखा।
ऑनलाइन बेचा जा रहा है गोमूत्र से बना ‘हैंड सैनिटाइजर’
जिस जगह पर बंदर लड़ रहे हैं, वहां एक मंदिर है। इसलिए यहां आने वाले लोग बंदरों को खाने के लिए कुछ न कुछ देते रहते है मगर बीते कई दिनों से यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। ऐसे में बंदरों के जीवन पर काफी असर पड़ा है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण वहां की अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।