दरअसल, ये शख्स ब्रिटेन का है। इसका thinfrog नाम से अपना ट्विटर आकाउंट है जिसपर इसने मेंढकों की वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में आप भारी संख्या में मेंढकों को देख सकते हैं। इस शख्स ने दावा किया है कि उसके बगीचे में 14 लाख मेंढक हैं।
इस शख्स ने वीडियो में बताया है कि 95 दिनों पहले वो करीब 1.5 मिलियन मेंढक के अंडे अपने बगीचे के छोटे से तालाब में रखा था। देखते ही देखते ये संख्या बढ़ती गयी। ये मेंढक बड़े हुए फिर इनके लार्वा और बच्चे हुए। अब ये 1.4 मिलियन की संख्या में पहुंच गए हैं और इनके लार्वा भी मिलियन की संख्या में हैं।
इस शख्स का कहना है कि आज इसके बगीचे में मेंढकों की संख्या के कारण चलने की भी जगह नहीं बची है। लोग इस वीडियो को देख कर हैरान हो रहे हैं तो कुछ ने इसकी आलोचना भी की। कुछ ने सलाह दे डाली की जरा मेंढकों के बारे में पढो और समझो इसके क्या प्रभाव हो सकते हैं।