scriptलड़के ने ट्विटर पर पूछा सवाल तो पुणे पुलिस ने दिया झक्कास जवाब…देखें वायरल ट्वीट | Man asked police what will happen if they go out gets epic reply | Patrika News
हॉट ऑन वेब

लड़के ने ट्विटर पर पूछा सवाल तो पुणे पुलिस ने दिया झक्कास जवाब…देखें वायरल ट्वीट

पुणे पुलिस ( Pune Police ) का एक ट्वीट लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस ट्वीट को अब तक 1 हजार से ज्याादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Apr 13, 2020 / 03:22 pm

Piyush Jayjan

Pune Police

Pune Police

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) की वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन ( Lockdown ) है। ऐसे में पुलिस बार-बार लोगों को घर में रहने के लिए अपील कर रही है। लेकिन हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने पुणे पुलिस को टैग करके पूछा, अगर मैं घर से बाहर निकला तो ? इस पर पुणे पुलिस ने बड़ा ही कमाल का जवाब दिया।

लॉकडाउन में सज धज कर कचरा फेंकने घरों से बाहर निकले लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

पुणे पुलिस ( Pune Police ) ने यूजर के सवाल का जवाब देते हुए अपने ऑफिशियल ट्वीटर ( Twitter ) हैंडल से लिखा कि हम आपको अंदर कर दे तो? अगर हम बिना किसी बात के किसी को अंदर कर दें तो क्या सही होगा? तो फिर बिना किसी बात के बाहर जाना कैसे सही है?

https://twitter.com/be_rose_gaar/status/1249386941323202561?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/SinghWhitelotus/status/1249559387242237952?ref_src=twsrc%5Etfw

इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। पुणे पुलिस के इस ट्वीट पर लोग तरह-तरह का रिएक्शन दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 9000 के पार पहुंच हो गई है।पिछले 24 घंटों में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हुई है.

Hindi News/ Hot On Web / लड़के ने ट्विटर पर पूछा सवाल तो पुणे पुलिस ने दिया झक्कास जवाब…देखें वायरल ट्वीट

ट्रेंडिंग वीडियो