सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो फिर से शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो पिछले साल अगस्त का है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि रात के समय सऊदी अरब के मक्का में स्थित मशहूर क्लॉक टावर पर अचानक से आसमान से बिजली गिरती है। जैसे ही बिजली क्लॉक टावर को टच करती है, वैसे ही आसमान में बिजली से कांटेदार पेड़ जैसी आकृति बन जाती है और पूरा आसमान जगमगा जाता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो पहले भी काफी वायरल हुआ था और अब एक बार फिर वायरल हो रहा है। लोगों को यह नज़ारा काफी कमाल का लग रहा है। इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।